Viral Funny: कपल ने शादी में किया उठा-पटक डांस, वीडियो देखकर नहीं रुक रही किसी की हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Funny: कपल ने शादी में किया उठा-पटक डांस, वीडियो देखकर नहीं रुक रही किसी की हंसी

कुछ सेकंड के वीडियो में आगे शख्स महिला को फर्श पर काफी तेजी से पटकता हुआ नजर आ

घर में शादी या फिर किसी भी चीज का खुशनुमा माहौल हो तो जाहिर सी बात है कि सभी अपने मोबाइल में ऐसे यादगार पल को कैद करना चाहेंगे। लेकिन कभी-कभी इन मोबाइल में ऐसे पल भी कैद हो जाते है जो सभी को हैरान कर देते है वही केचे ऐसे पल भी होते है जो सभी को हंसने पर मजबूर कर देते है। 
हाल में एक वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद तय है कि आज से आप कभी भी किसी शादी में डांस करने से पहले सोचेंगे, खास वो लोग जिनकी शादी हो चुकी है ऐसा क्यों बोला जा रहा है आप वीडियो में खुद ही देख ले.. 
1679050060 songs for dance performance
घर में शादी का माहौल हो तो ढोल-नगाड़े बजना तय है। आजकल तो सब DJ के गानो पर गजब के ठुमके मार के सोशल मीडिया पर फेम बना लेते है। आप भी डांस करते होंगे शादी में लेकिन कुछ डांस तो ऐसे होते है जिसको देखने के बाद आप भी अपना सर पकड़ लेते होंगे। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखा जा सकता है। वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है लगभग सब चीज ठीक था, तभी एक शख्स एक महिला को अपने कंधो पर उठा कर सामने की तरफ चलता हुआ नजर आ रहा है। 

कुछ सेकंड के वीडियो में आगे शख्स महिला को फर्श पर काफी तेजी से पटकता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल ये जान कर किया गया काम नहीं था। कपल साथ में डांस करने के लिए आ रहे थे, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ जाता है। जिस कारण वो दोंनो गिर जाते है। 
1679050138 yty
गिर के उठने के बाद वो कोशिश करते है कि फिर से खड़े हो तब उनका पैर पिछलने से फिर गिर जाते है। इसके बाद उनकस ये वीडियो सीसीएल मीडिया पर वायरल हो जाता है। वीडियो को @failarmy नाम के इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर इस वीडियो पर जम के कमेंट कर रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।