गाय को भारत में बहुत पवित्र और पूजनिय माना जाता है। हिंदू धर्म के लोग गाय को अपनी माता मानते हैं और काफी सम्मान करते हैं। वह गौमाता को हर शुभ कार्य में पूजते हैं और अपनी-अपनी पपंपराओं का पालन करते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से भी सामने आया है, जहां एक परिवार ने भारतीय परंपरा का पालन किया और अपने नए घर में सबसे पहले गौमाता से गृह प्रवेश कराया। दरअसल सोशल मीडिया से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भारतीय परिवार अमेरिका में नए घर में प्रवेश करने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान परिवार ने नए घर में गौ माता से गृह प्रवेश कराया, जिसका वीडियो इस समय सोश मीडिया पर छाया हुआ है।
गृह प्रवेश में गौ माता को दिया सम्मान
भारतीय लोग चाहें कहीं भी क्यों न चले जाएं वह अपनी परंपरा का पालन करना नहीं भूलते हैं। वह दूर देश में जाकर भी अपने देश और अपनी-अपनी धार्मिक भावनाओं से जुड़े रहते हैं। इसका एख उदहारण इस बार अमेरिका में देखने को मिला है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक फैमिली ने गृह प्रवेश के दौरान एक इंडियन फैमिली द्वारा गोमाता का वेलकम किया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे आप साफ देख सकते हैं कि एक भारतीय परिवार सजी-धजी गाय ‘बहुला’ का अपने नए घर में पूरी तरह पूजा-पाठ और विधि-विधान से वेलकम करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजारी भी गौमाता का घर में बड़े ही आदर और सम्मान के साथ स्वागत करते हैं। गाय का पूरा शरीर सजा हुआ है और शरीर पर सिंदूर के हाथ के निशान बने हुए हैं। गाय की पीठ पर एक पारंपरिक कपड़ा जिस पर कई तस्वीरें बनी हुई हैं वह डला हुआ है। इसके बाद पूरा परिवार मिलकर गौमाता को खाना खिलाता है और सभी मिलकर गौमाता के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं।
वीडियो देख लोग हुए खुश
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। बता दें कि इस वीडियो को यो @bayareacows नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि- मुझे यह देखकर काफी खुशी हुई कि आप लोगों ने विदेशी धरती पर भी हिंदू परंपराओं को जिंदा रखा है। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है कि-हम भारतीय ऐसे ही हैं. दुनिया के किसी भी कोनें में चले जाएं, पर अपने कल्चर और परंपराओं को कभी नहीं भूलते। वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि-यह वाकई बहुत बढ़िया है, इसके देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि भारतीय परंपरा का अमेरिका में रह रहे लोग भी सम्मान करते हैं।
Viral: पहली बार कैमरे से बुजुर्ग कपल का हुआ सामना, तस्वीरों में कैद हुए अनमोल पल