आजकल शादियों में लोग नागिन वाली धुन पर खूब डांस करते है। और इस वीडियो के बैकग्राउंड में मैं नागिन तू सपेरा गाना और उसकी धुन बज रही है। इसी दौरान शख्स नागिन बनकर कर किया डांस, वीडियो वायरल
Viral Dance: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आपको हमेशा कई ऐसे मजेदार वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना पसंद करते हैं। अक्सर लोग अपने फॉलोअर बढ़ान के लिए ऐसे वीडियो जानबूझकर बनाते हैं, जिसे देख लोग उनकी हरकत को कैमरे में कैद कर लें जिसके बाद ये वायरल हो जाए ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें एक शख्स शादी में डांस करते हुए दिख रहा है. इस डांस को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया यूजर इसे अजगर का डांस बता रहे हैं।
क्यों हुआ डांस वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह है, जिसमें कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं। इस शादी में डीजे भी लगा हुआ है। वीडियो के बैकग्राउंड में मैं नागिन तू सपेरा गाना और उसकी धुन बज रही है। इसी दौरान डीजे के फ्लोर पर शख्स नागिन बनकर कर डांस करते नजर आ रहा है। शुरुआत में तो आपको ये नॉर्मल डांस दिखेगा, लेकिन जैसे ही गाना बजना शुरू होता है तो इन दोनों के भीतर का नाग या फिर अजगर जागने लगता है।
courtsey: वीडियो को namaste barabanki अकाउंट से शेयर किया गया है।
नागिन वाला डांस
वीडियो के बैकग्राउंड में मैं नागिन तू सपेरा गाना और उसकी धुन बज रही है देखते ही देखते शख्स जमीन पर लोटने लगता है। साथ ही बीन की धुन पर वह पूरी मस्ती में नाचने लगता है और नाचते-नाचते शख्स सपेरे के पास भी चला जाता है इसी बीच एक पतला दुबला शख्स उसके नजदीक आता है तो ये नाचता हुआ नाग उसे तुरंत डस भी लेता है।
लोगों के मजेदार कमेंट
फिलहाल इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. यूजर लिख रहे हैं कि आपने नागिन डांस तो देखा होगा लेकिन आज अजगर डांस देखिए… एक यूजर ने लिखा कि ये एनाकोंडा है अजगर नहीं… वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये काटेगा नहीं सीधा निगल जाएगा .
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।