सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स ने ब्रेड पकौड़े में नकली पनीर का खौफनाक खुलासा किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि पनीर पर आयोडीन टिक्चर डालने से उसका रंग काला हो जाता है, जिससे पता चलता है कि ब्रेड पकौड़े में इस्तेमाल किया गया पनीर नकली है। इस वीडियो ने लोगों को बाहर का खाना खाने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया है।
सोशल मीडिया से अक्सर कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं। जिनको देखकर कभी-कभी यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि क्या यह वाकई सच है या फिर एक दिखावा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ लोग फेमस होने के लिए भी डांस करते हुए, स्टंट करते हुए या कुछ और हैरान कर देने वाली हरकत करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनको देखकर हम कभी-कभी दंग रह जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया से इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर किसी को भी हैरानी होगी। आपने सोशल मीडिया पर खाने-पीने से जुड़े कई वीडियो देखें होंगे। कुछ लोग खाने-पीने की चीजों के साथ इस तरह का खिलवाड़ करते हुए नजर आते हैं, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल होते हैं तो कुछ लोग बाहर का खाना-पीना तक बंद कर देते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा दिखाई दिया, जिसके बाद आप भी बाहर का खाना खाने से पहले दस बार सोचेंगे।
ब्रेड पकौड़ा में से निकला जहरीला पनीर
वैसे तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने के मिला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खाने से जुड़ा एक खौफनाक खुलासा करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो की शुरुआत में आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स अपने हाथ में ब्रेड पकौड़ा लिए खड़ा है। इसके बाद शख्स अपने हाथ में रखा ब्रेड पकौड़ा अंदर से खोलता है और उसमें रखा पनीर बाहर निकालता है। इसके बाद वह उस पनीर को साफ करता है और उसके ऊपर आयोडीन टिक्चर नामक कैमिकल डालता है। इसके बाद वह थोड़ा इंतजार करता है तो देखते ही देखते पनीर का रंग काला हो जाता है। इसके बाद शख्स उसी कैमिकल को एक और साफ पनीर पर डालता है और उस पनीर का रंग बिल्कुल भी नही बदलता है। इस बात से साफ पता चल रहा है कि ब्रेड पकौड़े के अंदर जो पनीर है वह नकली पनीर है और जो पनीर शख्स ने अपने पास से रखा था वह शुद्ध पनीर है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जिसमें लोग नकली खाने-पीने के सामान का प्रयोग करते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यब वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई लोग कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को @nikhilspreads नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-अगर हम पनीर को तलेंगे तो जाहिर है कि उसमें तेल होगा और वह काला दिखाई देगा। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-अब पनीर के साथ भी मिलावट होने लगी। वहीं तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-सरकार ने एनालॉग पनीर को मंजूरी दे दी है.. यह कानूनी है। इसके अलावा और भी कई लोग वीडियो पर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शख्स ने वीडियो के माध्यम से लोगों को अवेयर किया कि आखिर क्यों सड़क किनारे ठेलों पर पनीर से बनी चीजें सस्ती मिलती है। इसकी वजह है कि वो नकली पनीर का इस्तेमाल करते हैं, जिसे सस्ते में खरीदा जाता है।