सोशल मीडिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाइक पर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिख रहा है। दरअसल स्टंट करते हुए शख्स के कपड़ों पर आग लगी है, लेकिन इसके बावजूद भी उसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है। शख्स बड़े आराम से हॉलीवुड फिल्म के किसी सीन की तरह ही इस स्टंट को करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भी सोच में पड़ गए कि क्या जो इस वायरल वीडियो में दिख रहा है वो वाकई सच है या फिर ये सिर्फ एडिट की हुई वीडियो है। इस वीडियो में शख्स ने मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ‘घोस्ट राइडर’ (Ghost Rider) को कॉपी करने की कोशिश की है। इस फिल्म में घोस्ट राइडर अपनी बाइक पर सवार होकर दुनिया को नुकसान पहुंचाने वाली आत्माओं को आग में जलाकर राख करता है।
खतरनाक स्टंट किया
सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी बाइक पर सवार होकर अंधेरी रात में सुनसान सड़क पर निकला है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ‘घोस्ट राइडर’ का लुक अपनाकर अपनी बाइक को सड़क पर दौड़ा रहा है। इतना ही नहीं शख्स ने अपने पूरे शरीर पर जंजीर बांध रखी है और चेहरे पर कंकाल का मास्क लगाया हुआ है। इतना ही नहीं शख्स ने अपनी पीठ पर आग लगा रखी है, जिसकी लपटों से अंधेरी सड़क पर भी खूब रोशनी हो रही है। ये आग की लपटें शख्स के चेहरे को भी छू रही है। घोस्ट राइडर के इस गेटअप में शख्स पूरी तरह से आग की लपटों से घिरा हुआ है। यह वीडियो काफी रोमांचक होने के साथ-साथ हैरान कर देने वाला भी है।
Viral: शादी करो, नहीं तो छोड़ दो नौकरी! चीन की कंपनी ने कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम
लोगों ने किए ढेरों कमेंट
A ghost rider 🔥 pic.twitter.com/lOrz7kOIe8
— DamnThatsInteresting (@DamnThatsInter) February 25, 2025
Source- @DamnThatsInter (X)
जब से यह वीडियो लोगों के बीच आया है, बस तभी से इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। सभी सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को @DamnThatsInter नाम के अकाउंट से सोशल साइट एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं। कुछ लोग इस वीडियो को केवल मनोरंजन की तरह ले रहे हैं और कुछ लोग इस तरह के स्टंट न करने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोग इस तरह के स्टंट करना मतलब अपनी जान से खिलवाड़ करना बता रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग शख्स के दमदार गेटअप और बाइक स्टंट को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।