दुनियाभर में ऐसी कई एयरलाइन कंपनियां हैं जो यात्रियों को लुभाने के लिए कम से कम पैसों में अपनी सेवाएं देती हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसी एयरलाइन कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ सस्ती है बल्कि उसकी एक ऐसी खासियत है जो लोग उसमें बैठने के लिए बेताब भी रहते हैं। वियतनाम की एक एयरलाइन कंपनी की एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म इसकी बड़ी वजह है।
हम बात कर रहे हैं बिकिनी एयरलाइन की। वियतनाम में साल 2011 में पहली बार एक प्राइवेट एयरलाइंस ने अपनी शुरुआत की। और देखते ही देखते वो वियतनाम की सबसे पॉपुलर एयरलाइंस बन गई। वजह थे वो एड और वो आउटफिट जो उसकी फ्लाइट अटैंडेंट्स फ्लाइड के दौरान पहनती थीं। एयरलाइंस ने सबसे पहले तो खूबसूरत एयरहोस्टेस को नौकरी के लिए छांटा था।
जब बिकिनी एयरलाइन शुरु हुई थी तो ये वियतनाम की घरेलू एयरलाइंस थी। इसका नाम वियत जेट एयरलाइंस था लेकिन फ्लाइट के दौरान इसकी एयरहोस्टेस बिकिनी में नजर आने लगीं। इस वजह से ये प्राइवेट एयरलाइंस मीडिया और लोगों के बीच ये बिकिनी एयरलाइंस के तौर पर जानी जाने लगी। तभी से ये एयरलाइन काफी कंट्रोवर्सी में भी आ गई। इस पर लोगों ने तरह-तरह के आरोप भी लगाए।
एयरलाइन पर कभी महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा तो कभी अश्लीलता फैलने का। वियतनाम एविएशन अथॉरिटी ने 2012 में कंपनी पर 62 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया था। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये थी कि इस एयरलाइंस को खुद के बल पर अरबपति बनी एक वियतनामी महिला Nguyen Thi Phuong Thao ने स्टार्ट किया था। इससे भी खास बात ये कि महिला का नाम साल 2016 में एशिया की 50 सबसे शक्तिशाली बिजनेसवुमन की लिस्ट में शुमार था।
भारत में भी ये एयरलाइन कंपनी शुरू हो चुकी है और लोग भारत से वियतनाम इस कंपनी की हेल्प से जा सकते हैं। हालांकि एयर होस्टेस के आउटफिट पर विरोध होने के बाद अब इस एयरलाइन की एयर होस्टेस की ड्रेस वैसी नहीं रही है जैसे पहले हुआ करती थी। अब इस एयरलाइन की एयर होस्टेस टीशर्ट और शॉर्ट्स पहनने लगे हैं। प्लेन का टिकट काफी सस्ता होता है और कई बार तो ये ऐसे ऑफर चलाते हैं कि लोग भारत से वियतनाम सिर्फ 9 रुपये में चले जाते हैं।