प्रेग्नेंट वाइफ खड़े-खड़े थक गई, तो पति ने कुर्सी बन दिया सहारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंट वाइफ खड़े-खड़े थक गई, तो पति ने कुर्सी बन दिया सहारा

एक वीडियो जो पति-पत्नी की खूबसूरत मोहब्बत को बयां करता नजर आ रहा है। अब यह वीडियो सोशल

एक वीडियो जो पति-पत्नी की खूबसूरत मोहब्बत को बयां करता नजर आ रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। इस वीडियो में पति अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के साथ चैकअप कराने के लिए अस्पताल गया था। दोनों बहुत देर तक डॉक्टर के पास जानें का इतंजार करते रहे,लेकिन जब पत्नी खड़े-खड़े थक गई तब उसके पैर सुन्न हो गए थे। 
1575721760 screenshot 2
पति ने आस-पास बैठे लोगों से सीट भी मांगी लेकिन उनकी पत्नी के लिए किसी ने भी सीट नहीं दी। ऐसे में पति खुद ही अपनी पत्नी के लिए कुर्सी बन गया और अपनी पत्नी को पीठ पर बैठा लिया। अब सोशल मीडिया की जनता इस शख्स को दुनिया का सबसे प्यार करने वाला पति कह रही है। 
1575721770 screenshot 1
यहाँ देखिए विडियो…

रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो को उत्तर-पूर्वी चीन ने हेइलोंगजियांग प्रांत के शहर हेगांग की पुलिस ने रविवार को छोटी सी वीडियो एप Douyin पर साझा किया है। जहां पर इस वीडियो को 70 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए है। यह अनोखा लम्हा अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में आप देख सकते हैं एक प्रेग्नेंट महिला बहुत देर से खड़े-खड़े थक जाती है। जबकि अस्पताल की बाकी कुर्सियों पर कुछ नौजवान मोबाइल में चलाते हुए सीट पर आराम से बैठे हुए है,लेकिन किसी ने भी इस गर्भवती महिला को सीट नहीं दी। ऐसे में अपनी पत्नी को परेशान देख महिला का पत्नी उसकी मदद के लिए खुद कुर्सी बन गया ताकि उसकी पत्नी आराम से बैठ सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।