सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बारात के दौरान अपने मुंह में अनार बम जलाकर डांस कर रहा है। इस खतरनाक स्टंट को देखकर लोग हैरान हैं और चिंतित भी हैं, क्योंकि ऐसे वीडियो हादसे का कारण बन सकते हैं। वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं और इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनको देखकर काफी हैरानी होती है। कई लोग अपनी जान पर खेलकर ऐसे स्टंट करते हुए नजर आते हैं जो लोगों को काफी चौंका देते हैं। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों के बीच फैल जाते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बाइक से स्टंट करते हैं तो कुछ पानी में स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। या फिर कुछ लोग आग के साथ जान पर दांव लगाकर खेलते हुए नजर आते हैं। इस बार भी सोशल मीडिया से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बारात का स्वागत कुछ अनोखे तरीके से करता हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में शख्स ऐसी हरकत करता है जिसको देखकर किसी को भी हैरानी होगी। क्योंकि कोई आम इंसान ऐसा शायद ही करेगा। दरअसल वीडियो में शख्स अपने मुंह में अनार बम को जलाकर डांस करता हुए नजर आ रहा है। वह इस स्टंट को इतने आराम से करता है जैसे मानो उसने मुंह में कोई खाने की चीज रखी हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बम के साथ जान पर खेल गया शख्स
वीडियो की शुरुआत में आप साफ देख सकते हैं कि एक बंदा बारात के दौरान अपने मुंह में एक अनार बम रखता है और फिर उसे अगले ही पल जलाकर दांतों में फंसाकर डांस करने लगता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अनार बम जैसे ही जलता है उसकी चिंगारी इतनी दूर तक जाती है कि बाकी लोग जो बारात में डांस कर रहे होते हैं वह उससे बचने की कोशिश करने लगते हैं। लेकिन शख्स को इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता और वह बम को मुंह में जलाकर मजे से बारात में डांस करता है और बम से निकल रही खतरनाक चिंगारियो को नजरअंदाज कर देता है। शख्स की इस हरकत से सोशल मीडिया पर कापी लोग चिंतित हैं क्योंकि ऐसे वीडियो जब भी वायरल होते हैं तो हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है। काफी लोग ऐसे स्टंट को कॉपी करने लगते हैं, जिससे उन्हें बाद में काफी नुकसान झेलना पड़ता है।
Uncle Rocked🤘 ❌ Barati Shocked 😱 pic.twitter.com/OwbduxvoiP
— Aditya Chandel (@meme_doc_19) March 20, 2025
वीडियो हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो तो @meme_doc_19 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं वीडियो पर कई लोग कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करके एक यूजर ने लिखा है कि-अंकल ने तो अपने स्टंट से दूल्हे से ज्यादा लाइमलाइट खींच ली है। वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-अरे अंकल जी इस उम्र में ऐसी हैवी लिफ्टिंग क्यों कर रहे हैं। तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि-अगर गलती से ये अनार मुंह में फट गया ना तो सारा स्टंट यही धरा का धरा रह जाएंगा। वहीं ज्यादातर लोगों ने वीडियो पर कमेंट करके इस घटना पर काफी नाराजगी जताई है और कहा है कि इस तरह बम को मुंह में लेकर सटंट करने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।