Video Video: गुरुग्राम में दबंगों का आतंक, बाइकर्स से की गुंडागर्दी, लाखों की बाइक को किया चकनाचूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Video Video: गुरुग्राम में दबंगों का आतंक, बाइकर्स से की गुंडागर्दी, लाखों की बाइक को किया चकनाचूर

बाइकर्स पर दबंगों का कहर, गुरुग्राम में लाखों की बाइक तोड़ी

गुरुग्राम में कुछ दबंगों ने बाइकर्स के साथ सरेआम मारपीट की और उनकी महंगी बाइक को बेसबॉल बैट से तोड़ दिया। यह घटना द्वारका एक्सप्रेस-वे पर हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।

आज कल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं जहां लोग एक दूसरे से बुरी तरह मारपीट औक लड़ाई-झगड़ा करते हुए दिखाई देते हैं। इन झगड़ों में लोग एक दूसरे की जान का जरा भी ख्याल नहीं करते हैं। वह एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर भरे पड़े हैं जिसमें लोग बीच सड़क पर, मेट्रो में या अन्य किसी पब्लिक जगह पर लड़ाई करते हुए दिखाई देते है। इस बार भी सोशल मीडिया से एक ऐसा ही मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम का बताया जा रहा है। जहां कुछ दबंगों का आतंक इस कदर फैल चुका है कि उन्हें पुलिस और कानून का जरा भी डर या खौफ नहीं है। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा साफ नजर आ रहा है जहां कुछ दबंग सरेआम बाइक सवार कुछ युवकों के साथ मारपीट करते हैं। वह युवक उन्हें रोकने की काफी कोशिश करते हैं लेकिन वह उनकी एक नहीं सुनते। इतना ही नहीं आरोपी युवकों की लाखों की बाइक को भी बेसबॉल के डंडे से चकनाचूर कर देते हैं

बाइकर्स के साथ की मारपीट

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बीते रविवार का बताया जा रहा है। 11 बाइकर्स एंबिएंस मॉल साइबर सिटी से पंचगांव की ओर नाश्ता करने के लिए अपनी-अपनी बाइक पर निकले थे। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रैश ड्राइविंग करने पर बाइकर्स ग्रुप और स्कॉपियो सवार युवकों की आपस में बहस होने लगी। इसी दौरान स्कॉपियो सवार युवकों ने उनकी बाइक को जानबूझ कर टक्कर मार दी। इसके बाद द्वारका एक्सप्रेस-वे पर स्कॉपियो सवार युवकों ने बाइकर्स पर हमला बोल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि- काले रंग की कार में सवार चार लोग सवार हैं वह बाइक सवार युवकों के साथ गाली-गलौज और जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद स्कॉपियो सवार युवक अपनी कार से बाहर आते हैं और बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट करते हैं और उनकी बाइक को बेसबॉल बैट से तोड़ते हैं।

लाखों की बाइक तोड़कर हुए फरार

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक आरोपियों से कह रहा है सॉरी भइया…सॉरी भइया। लेकिन आरोपी युवक उसकी एक नहीं सुन रहे हैं। यह सारी घटना युवक की बाइक पर लगे 360 कैमरे में कैद हो जाती है। दूसरी तरफ से भी एक वीडियो किसी ने बनाई है, जिसमें स्कॉपियो सवार युवक बेसबॉल बेट से बाइक तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पूरी घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। आरोपीयों ने उसकी 11 लाख रुपये की भी महंगी बाइक तोड़ दी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले को लेकर सेक्टर 37 थाने में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी तलाश जारी है। गाड़ी का नंबर मिल गया है. पुलिस की टीम रेड कर रही हैं और सभी की गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।