सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई डर जाए। वैसे तो अक्सर ही इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक खतरनाक वीडियो आए दिन वायरल होते रहते है लेकिन ये वीडियो काफी खौफनाक है। ये वायरल वीडियो किसी टूरिस्ट प्लेस का है जहां पर कई सारे लोग घूमने आए है और अपनी सेल्फी क्लिक कर रहे हैं। मगर तभी अचानक से पहाड़ दरकने लगता है और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
ये वायरल वीडियो ब्रिटेन के एक बीच से सामने आया है जहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आए है और तस्वीरें क्लिक करवा रहे हैं। तभी पहाड़ दरकने लगता है और लोग पहाड़ के नीचे मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते है। वैसे ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि इस खौफनाक हादसे में लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
ये वीडियो इंग्लैंड के डोरसेट का है जहां बड़ी संख्या में पर्यटक अक्सर ही घूमने आते हैं। बीच डेस्टिनेशन होने की वजह से ये स्थानीय लोगों के बीच भी काफी पॉपुलर है। इंग्लैंड की इस घटना को हर कोई चमत्कार बता रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 150 फीट की ऊंचाई से चट्टान पहाड़ से दरककर नीचे गिरने लगी और वहां मौजूद पर्यटकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, चट्टान को गिरते देख जल्दी से ही सभी पर्यटक तेजी से भागे और आखिरकार अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
Rockfalls and Landslips can happen at anytime. These people had a lucky escape. The South West Coast Path above the cliff at West Bay is currently closed. Thanks to Daniel Knagg for the footage.#Westbay #JurassicCoast pic.twitter.com/38XJjSoBYT
— Dorset Council UK (@DorsetCouncilUK) August 10, 2023
क्लिप में साफ दिखाई दे रहा है कि ये सब कुछ ही मिनट में हुआ। ये रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की हैरानी का कोई ठिकाना नहीं है, लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि इतने बड़े हादसे में किसी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहां मौजूद हर एक पर्यटक सही सलामत बच गया।
दरअसल जहां यह घटना हुई है वह इंग्लैंड के खतरनाक समुद्र तटों के तौर पर प्रचलित है। यहां सदियों पुराने पहाड़ हैं जिनकी चट्टानें अक्सर दरकती रहती है। इतनी ऊंचाई से गिरे चट्टान का पूरा मलबा समुद्र में जा गिरा। इस घटना के बाद बीच के उस हिस्सो को फिलहाल पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इस वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।