गौ मांस के नाम पर तीन मुस्लिम युवकों पीट-पीट कर किया अधमरा, लगवाए जय श्रीराम के नारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गौ मांस के नाम पर तीन मुस्लिम युवकों पीट-पीट कर किया अधमरा, लगवाए जय श्रीराम के नारे

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं कि गोरक्षा के नाम पर

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं कि गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। मध्य प्रदेश के सिवनी में कुछ लोगों ने बीफ ले जाने की खबर पर तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी है। हालांकि इनकी पिटाई कर देने के बाद उनसे जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे भी लगवाए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस चौकनी हो गई है और इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
1558768114 screenshot 11
हाल ही में मध्य प्रदेश के सिवनी में कुछ लोगों को ये सूचना मिली कि ऑटो में सवार दो युवक और उनके साथ एक महिला जो बीफ लेकर जा रहे हैं। इसके बाद लाठी-डंडे लेकर लोग इन पर बरस गए पहले युवक को पेड़ से लगाकर दो युवकों ने उसके हाथ पकड़े और फिर उस पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। युवक चिल्लाता रहा,गिड़गिड़ाता रहा,यहां तक की उसने रहम की भीख भी मांगी,लेकिन इन जल्लादों का दिल कहां पिघलने वाला था। ये लोग जानवरों की तरह उन्हें पीटते रहे। 
1558768169 screenshot 12
इतना ही नहीं इन बदमाशों को इससे रास नहीं आया तो इन्होंने इन लोगों को गमछे में लपेटकर इन्हें जमीन पर गिरा दिया और फिर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। ऐसे में ही धीरे-धीरे गुंडों की तादाद बढऩी शुरू हो गई ओर कई लोगों ने इन्हें पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं इन लोगों ने महिला को भी नहीं बख्शा। इन लोगों ने जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे भी लगवाएं। बता दें कि ये वीडियो दो या फिर तीन दिन पुराना है।
1558768226 screenshot 13
इस पूरे मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमिन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि मोदी के मतदाता द्वारा बनाई गई निगरानी समिति के सदस्य मुस्लिमों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं। नए भारत में आपको स्वागत है जो समावेशी है और जैसा कि पीएमओ का कहना है सेक्युलरिज्म का नकाब। 
1558767930 screenshot 10
यहाँ पढ़े ट्विटर पोस्ट :https://twitter.com/asadowaisi/status/1131983663229313025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।