गले में हाथ डाले, दो दोस्तों का Video हुआ वायरल, यूजर्स हुए Emotional, कहा- 'वो भी क्या दिन थे' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गले में हाथ डाले, दो दोस्तों का Video हुआ वायरल, यूजर्स हुए Emotional, कहा- ‘वो भी क्या दिन थे’

बचपन का समय भी कितना प्यारा होता है। हमारी एक रंगीन दुनिया होती है, जहां सिर्फ हम उन लोगों के साथ रहते है जिन्हें हम सबसे ज्यादा पसंद करते है। सब टेंशन से दूर, न किसी से कोई नाराजगी और न ही किसी से गुस्सा। सिर्फ अपनों की एक प्यारी से दुनिया मे हम खोये रहते हैं।
वहीं, स्कूल से आते हुए अपने दोस्तों के गले में हाथ डाल कर घूमना, स्थानीय लोगों के घर की घंटी बजाकर भाग जाना और स्कूल में लंच टाइम होते ही एक दम बात करने लग जाना और खेलना, ये सारी यादें बचपन की काफी अनोखी और निराली होती हैं। जिन्हें याद करते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है।
1695107418 1520179502491
अब ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @your_foodspot_ ने पोस्ट की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में हैं। दोनों एक दूसरे के गले में हाथ डाले सभी परेशानियों से दूर अपनी धून में आराम से चल रहे हैं। वहीं एक लड़का अपने दोस्त के बाल और कंधों पर भी हाथ फेरता है, उन्हें देखकर सड़क पर चलने वाला हर कोई दूसरा इंसान उनकी मासूमियत को देख पलटने के लिए मजबूर हो ही जाएगा। फिलहाल, देखने से ये वीडियो पहाड़ी इलाके का लग रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Your Food Spot (@your_foodspot_)

बता दें, यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए, कैप्शन में लिखा – “अपने बचपन के दोस्तों को टैग करें”। फिर क्या था, दोनों की दोस्ती और मस्ती में मासूमियत देख यूजर्स को भी अपने बचपन के दोस्तों की याद आ गई और उन्होंने अपने दोस्तों को टैग करना शुरू कर दिया। वहीं कुछ यूजर्स वीडियो देख काफी इमोशनल भी हो गए है। एक यूजर ने लिखा- “ये सिर्फ एक वीडियो नहीं है, बल्कि एक नई कहानी की शरुआत है”। वहीं एक यूजर ने अपने दोस्त को टैग करते हुए लिखा-“भाई वो भी क्या दिन थे.. कितनी जल्दी हमें बड़े हो गए हैं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।