'हाय किनी क्यूट है' छोटी बच्ची का पंजाबी गाने पर डांस करते Video सोशल मीडिया पर Viral, देख दिल बैठेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हाय किनी क्यूट है’ छोटी बच्ची का पंजाबी गाने पर डांस करते Video सोशल मीडिया पर Viral, देख दिल बैठेंगे आप

वह डांस स्टेप्स को याद रखने में कामयाब हो जाती है क्योंकि वह अपने मूव्स से सभी को

आज के सोशल मीडिया के जमाने में ना जाने कब क्या वायरल हो जाए कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं तो कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जो लोगों का दिन बना देते हैं। आज की खबर में हम आपके लिए एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं जो आपका दिन बनाने वाली है तो आप खबर को पूरा पढ़ें।
वीडियो में एक छोटी स्कूली छात्रा को पंजाबी गाने एवरग्रीन पर थिरकते हुए दिखाया गया है। यह उनका प्यारा डांस स्टेप है जो आपका दिल जीत लेगा। वीडियो को डिजिटल कंटेंट क्रिएटर प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे 13 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। डांस तो सभी करते है लेकिन छोटे बच्चों का डांस खूब वायरल हो रहा है। क्या आप इस वीडियो को देखने के बाद कभी इस बच्ची के डांस स्टेप को भूल सकते है। 
वायरल वीडियो यहाँ देखें:

छोटी लड़की को उसकी उम्र के अन्य छात्रों के साथ डांस का अभ्यास करते देखा जा सकता है। उसके हाव-भाव एकदम सही हैं। वह डांस स्टेप्स को याद रखने में कामयाब हो जाती है क्योंकि वह अपने मूव्स से सभी को बांधे रखती है। लोगों को छोटी बच्ची का डांस वीडियो बहुत पसंद आया। वायरल होने के बाद से लोग इस वीडियो के निचे खूब कमेंट कर रहे है। बहुत से लोग इस पर अपना प्यार जाता रहे है, तो कुछ लोग इस बच्ची की डांस स्टेप की खूब तारीफ कर रहे है। आप भी कुछ प्यारे कमेंट निचे देखें। 
यूजर्स की कुछ प्रतिक्रियाएं यहाँ देखें:
1683550307 67tych
एक यूजर लिखता है “सो क्यूट या डांस भी कितना प्यार कर रही है..सो लवली”। एक यूजर लिखता है “अरे वाह वेरी गुड बेटा जी”। एक यूजर लिखता है “हाय किनी क्यूट ए”। एक अन्य लिखती है “क्यूट डांसिंग परी सर प्लीज सात्विक को भी कुछ सपोर्ट और प्यार दें. LKG का एक नया स्टूडेंट. जो बैकग्राउंड में उदास बैठा है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।