दादी को बैठाकर मोपेड को हाई स्पीड में चलाता नजर आया बच्चा, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दादी को बैठाकर मोपेड को हाई स्पीड में चलाता नजर आया बच्चा, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने

वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी दादी को पीछे बिठाकर ऐसे हवा में बाइक उड़ा रहा है कि

आए दिन रोड एक्सीडेंट की न्यूज सामने आती रहती हैं। कहीं तेज़ रफ्तार की वजह से तो कहीं सड़क के नियमों के उल्लंघन की वजह से रोजाना एक ना एक सड़क हादसे होता ही रहता है। मगर इसके बावजूद लोग अपनी जान को खतरे में डालकर बाइक और कारों को हवा से बात कराते हुए हाई स्पीड में चलाते नजर आते हैं। लोग अपनी ही लापरवाही की वजह से अपनी और अपने परिवालों की जान को दांव पर लगा देते हैं।
1685530487 319079762 575796057882050 4184372569359602156 n
इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक बच्चा अपनी बुढ़ी दादी  को बैठाकर तेज रफ्तार में बाइक भगाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में बच्चा जिस तरह से हवा से बात करते हुए बाइक को चला रहा है उसे देखकर हर किसी के डर के मारे पसीने छूट गए हैं। आप वीडियो को देखकर चौंक जाएंगे क्योंकि बच्चे की उम्र और लंबाई बस इतनी ही है कि वो मोपेड को पकड़कर उस पर बैठ जाए लेकिन वो यहां पर इसे रफ्तार में दौड़ा भी रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक 10-12 साल के बच्चा मोपेड चला रहा हैं। उसने पीछे की सीट पर अपनी दादी को भी बैठा रखा है, जो बड़े ही कॉन्फिडेंस से अपने पोते की ड्राइविंग पर भरोसा किए हुए हैं। वहीं पोता भी अपनी दादी को बिठाकर तूफानी अंदाज़ में बाइक चला रहा है। इतना ही नहीं जब जब कोई बच्चे को धीरे चलाने के लिए कहता है तो वो अपनी मोपेड की रफ्तार को और भी ज्यादा बढ़ा लेता है।
1685530605 web.whatsapp
1685530610 web.whatsapp (1)
दादी-पोते का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और अब तक इस वीडियो को 11 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 7 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं।  वीडियो पर लोग सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा, दादी को इस बच्चे पर पूरा भरोसा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, दादी को तय समय से पहले स्वर्ग की ओर ले जाता होनहार बालक। एक ने लिखा, खुद को मरेगा और बुढ़िया को भी ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।