Instagram पर वायरल हुआ महिला टीचर का डांस करते वीडियो, साड़ी में डांस मूव्स देखते ही रह गए सब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Instagram पर वायरल हुआ महिला टीचर का डांस करते वीडियो, साड़ी में डांस मूव्स देखते ही रह गए सब

आप लोकप्रिय वीडियो में देख सकते हैं कि सभी छात्र ताली बजाकर शिक्षक का हौसला बढ़ाते हैं और

अपने देश के बॉलीवुड गानों का तो नशा यूं तो हर वक्त पूरी दुनिया के सिर पर चढ़कर नाचता रहता है। घर का कोई छोटा फंक्शन हो या शादी हो या फिर स्कूल आदि में कोई भी प्रोग्राम होता हो अगर यहां पर हिंदी और बॉलीवुड के गाने ना बजे तो समझ लीजिए उस प्रोग्राम का होने का होने का कोई फायदा ही नहीं है। हिंदी गानों की बात ही कुछ ऐसी है। जो भी सुनता है वो बस दीवाना बन जाता है, हिंदी गानों में भी पुराने गाने जो सभी को डांस करने पर मजबूर कर देते है। 
1679736901 fd383188 63a1 11eb 96d8 f0c1ae38b38f 1612083627889
पुराने गाने को सुनने के बाद कुछ लोग अपने पैरो को रोक नहीं पाते है और उसमें भी कोई उनसे बस डांस करके को कह दे फिर तो पक्का है की जब तक गाना बंद नहीं होगा तब तक डांस नहीं रुकेगा। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि एक महिला टीचर बॉलीवुड के फिल्म “हम” के एक फेमस गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर डांस कर रही है। वीडियो में नीली रंग की साड़ी पहने एक महिला टीचर स्टेज पर जलवा बिखरते हुए नजर आ रही है।
1679736866 hyythgdf
महिला टीचर को अंदाज से आप अपनी नज़ारे नहीं हटा पाएंगे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। टीचर के डांस को देखकर कोई भी पिघल जाए। आमतौर पर सभी बच्चों के सामने टीचर की छवि हार्ड रहती है लेकिन इस वीडियो में टीचर का एक नया रूप देखने को मिला है। 
आप लोकप्रिय वीडियो में देख सकते हैं कि सभी छात्र ताली बजाकर शिक्षक का हौसला बढ़ाते हैं और उनके डांस मूव्स देखकर सभी बहुत खुश हो जाते हैं। वीडियो किसी स्कूल के पूर्व छात्रों के साथ की मीटिंग की है। अपने पूर्व छात्रों को देखकर किसी भी शिक्षक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता और ऐसी स्थिति में नृत्य इस खुशी को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है। 
1679736819 uyfkygvh mj
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस विदेई के निचे खूब कमेंट कर रहे है एक लिखता है “आपकी वजह से हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई”। एक और यूजर लिखता है “बढ़िया…वाह। मेरे चेहरे पर मुस्कान आ प्रिये। कृपया मुस्कुराते रहें। ईश्वर आप पर कृपा करे”। वही एक तीसरा यूजर लिखता है “हे भगवान”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।