1, 2 और 5 रुपये के सिक्के लेकर IPhone 15 खरीदने पहुंचा 'भिखारी', वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1, 2 और 5 रुपये के सिक्के लेकर iPhone 15 खरीदने पहुंचा ‘भिखारी’, वायरल हुआ वीडियो

यह कोई हैरान होने वाली बात नहीं है कि लोग अपने iPhone को पसंद करते हैं और लोगों में iPhone को लेकर एक अलग क्रेज हमेशा रहता है। आज भी कई लोग आईफोन को स्टेटस सिंबल के तौर पर देखते हैं। युवा आईफोन लेने की जिद पर भी अड़ जाते हैं। ऐसे में सभी का ध्यान एक वीडियो पर गया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। आईफोन शोरूम में एक युवक भिखारी के वेश में एंट्री करता है। उनके कंधे पर एक बोरी होती है जिसमें 1, 2 और 5 रुपये के सिक्कों लदालद तरीके से भरे होते है। इसके बाद उन्होंने अपने लिए iPhone 15 खरीदा।

भिखारी ने ख़रीदा iPhone 15

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Experiment King (@experiment_king)

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक्सपेरिमेंट किंग नाम के अकाउंट ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक युवक भिखारी की ड्रेस में एंट्री करता दिख रहा है। उसके कंधे पर एक बोरी भी नज़र आ रही है। युवक की नजर पास के एक आईफोन शोरूम पर पड़ती है। वह शोरूम की ओर जल्दबाजी में जाता है। सी समय एक लड़की इस युवक को अजीब तरीके से देखती है।

वीडियो को मिले 36 मिलियन व्यूज

Untitled Project 2023 10 15T105955.476

इसके बाद युवक शोरूम के स्टाफ सदस्यों से बातचीत करता है। फिर शोरूम के फर्श पर खड़े होकर वह अपने बैग से सिक्के निकालता है। फिर वहां सिक्कों का जमावड़ा दिखाई देता है। शोरूम के कर्मचारी सिक्के गिनने लगते हैं। सिक्कों को अलग-अलग करने लगते हैक। पैसे चुकाने के बाद शोरूम मालिक (संभवतः) युवक को आईफोन देता है। इस दौरान दोनों एक फोटोशूट भी कराते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 36 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा वीडियो को 36 मिलियन व्यूज भी मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।