हाल ही में मेक्सिको की संसद में की तरफ से पहली बार दो एलियंस की लाश को पेश किया गया है और अब इसका ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वीडियो वायरल में बताया जा रहा है कि ये इंसानी लाश है जो कि हजारों साल पुरानी है।
हाल ही में मेक्सिको की संसद में की तरफ से पहली बार दो एलियंस की लाश को पेश किया गया है और अब इसका ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वीडियो वायरल में बताया जा रहा है कि ये इंसानी लाश है जो कि हजारों साल पुरानी है।
क्या वास्तव में ये एलियंस का लाश है? इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं। दरअसल, मेक्सिको की संसद में वैज्ञानिकों ने दो एलियंस की लाश को दुनिया के सामने लाकर हैरान कर दिया है। हालांकि एलियन्स की लाशें हजार साल पुरानी बताई जा रही हैं।
Scientists unveiling two alleged alien corpses took place in Mexico, which are retrieved from Cusco, Peru. pic.twitter.com/rjfz9IMf37
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) September 13, 2023
मार्का की रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको में वैज्ञानिकों ने एक कार्यक्रम में दो एलियंस की लाशों को दुनिया के सामने पेश किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मेक्सिकन पत्रकार और जैमे मौसन ने किया, जो इस घटना की जांच कर रहे हैं। वायरल हुई क्लिप में दो अलग-अलग लकड़ी के बॉक्स में दो ‘गैर इंसानी’ लाशों को देखा जा सकता है। इस दौरान अमेरिकन्स फॉर सेफ एयरोस्पेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और यूएस नेवी के फॉर्मर पायलट रेयान ग्रेव्स भी मौजूद थे। वायरल वीडियो को आप इस लिंक के मदद से देख सकेंगे
🚨 ATTENTION – Closer look into the Alien Bodies that the Mexican Government has unveiled to the public and the tests that has been carried out on them
[With English Translation]#Ovni #Mexico #OvniMexico #Mexican #Alien #UFO #UAP #Aliens #Conspiracy #Uaphearins #UFOHearings… pic.twitter.com/dfMm8dLSCp
— T R U T H P O L E (@Truthpole) September 13, 2023
वैज्ञानिकों का दावा हैं कि ये दोनों लाशें धरती का हिस्सा नहीं हैं। ये वो जीव हैं, जो उन्हें मलबे से मिले थे। इन लाश की नमूनों को एक लड़की के बॉक्स में रखा गया था। मौसन ने जानकारी देते हुए कहा, यूएफओ नमूनों का हाल ही में ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मेक्सिको में अध्ययन किया गया था। जहां वैज्ञानिकों ने रेडियोकार्बन डेटिंग की मदद से डीएनए सबूतों का विश्लेषण किया। प्रोफेसर अब्राहम एवी लोएब ने वीडियो कॉल से मेक्सिकन सरकार से वैज्ञानिकों को इल लाशों का अध्ययन करने की अनुमति देने का आग्रह किया।