Video: विदेशी महिला ने हनुमान चालीसा गा कर जीत लिया सभी का दिल, युजर्स बोले विदेशों में भी 'जय श्री राम' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Video: विदेशी महिला ने हनुमान चालीसा गा कर जीत लिया सभी का दिल, युजर्स बोले विदेशों में भी ‘जय श्री राम’

अब हाल ही में सामने आए वीडियो में कुछ लोग राम भक्ति में नजर आ रहे है। इस

अपने देश में राम भक्तों की कमी नहीं है पर आप अब गर्व से ये भी बोल सकते है कि विदेशों में भी राम भक्तों की कमी नहीं है। हां और ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योकि हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसने सभी का दिल जीत लिया है। आपने सोशल मीडिया पर अपने देश के हिंदू धर्म को पालन करते हुए कई लोगों को देखा होगा, जिसमे वो राधे-कृष्ण की भक्ति करते हुए आपको दिखाई देते होंगे। अब हाल ही में सामने आए वीडियो में कुछ लोग राम भक्ति में नजर आ रहे है। 
1687857043 lord hanuman 1477623675
इस वीडियो के सामने आने के बाद से सभी सोशल मीडिया यूजर का मन खुश हो गया है। वीडियो ने देखते ही देखते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना जादू चला दिया। इस वीडियो को अकॉउंट @music_ki_duniya__1213 से शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख 65 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी कर दिया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर इसी महीने के 13 तारीख को शेयर किया गया था। इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वो इसका दीवाना बना रहा है। 
वीडियो यहाँ देखें 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हनुमान चालीसा को काफी मनमोहक तरीके से गए रही है। महिला के हाथ में आप एक गिटार भी देख सकते है, जिसे बजाते हुए महिला चालीसा गाती है। इस महिला के साथ में और भी कुछ लोगों को देखा जा सकता है जो उसके साथ गुनगुना रहे है। अब वीडियो वायरल हुआ तो कुछ यूजर ने कमेंट लिखे। 
1687856941 =][;pln1687856948 =[]pkml;k m1687856954 p=[]p;lm1687856962 i09iuhj mnb
एक ने लिखा “जब दूसरी देश के लोग हमारी संस्कृति को अपनाते है तो ,सर और भी ज्यादा गर्व से ऊँचा हो जाता है जय श्री राम।” दूसरे यूजर ने लिखा “यह अच्छा है लेकिन भारतीय ट्यूब में यह सबसे अच्छा है जय श्री राम।” एक अन्य यूजर ने लिखा “और हमारे यहाँ तो आदिपुरुष बन रही है।” एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा “ये हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं या हम भूला रहे हैं वाह”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।