इस झील पर हर समय चमकती रहती है बिजली, इस रहस्य को नहीं सुलझा पाए वैज्ञानिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस झील पर हर समय चमकती रहती है बिजली, इस रहस्य को नहीं सुलझा पाए वैज्ञानिक

आज विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है कई रहस्यों को सुलझा लिया है। लेकिन आज भी धरती

आज विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है कई रहस्यों को सुलझा लिया है। लेकिन आज भी धरती पर कई ऐसी जगह मिल जाएंगी जिनके रहस्यों को वैज्ञानिक नहीं सुलझा पाए हैं। उन्हें भी इन रहस्यों को सुलझाने में सफलता नहीं मिल पाई है। दक्षिण अमेरिकी देश के वेनेजुएला की एक ऐसी ही जगह है। वेनेजुएला में एक झील है जहां हर समय बिजली गिरती रहती है। इसके पीछे का रहस्य आज तक किसी भी वैज्ञानिक को नहीं पता चल पाया है। 
1568026461 venzula
ये तो आप जानते ही हैं कि आसमान में जिस जगह बिजली पहले चमकती है वहां दोबारा नहीं चमकती लेकिन इस जगह पर हजारों बार बिजली एक घंटे में चमकती रहती है। इस जगह का नाम बीकन ऑफ मैराकाइबो कहते हैं। इस जगह को कई नामों से बुलाया जाता है जैसे कैटाटुम्बो लाइटनिंग, एवरलास्टिंग स्टॉर्म, ड्रैमेटिक रोल ऑफ थंडर इन नामों से बुलाया जाता है। 
1568026504 venzula 1
दुनिया का कुदरती बिजली घर के नाम से भी इसे जाना जाता है। खबरों की मानें तो मैराकाइबो झील में वेनेजुएला में कैटाटुम्बो नदी मिलती है वहां पर साल के 260 दिनों में तूफान आते हैं। इन्हीं 260 तूफान वाली रातों में पूरी रात बिजली चमकती रहती है। 
1568026526 venzula 2
गिनीज बुक में मैराकाइबो झील का नाम भी है जिसमें सबसे ज्यादा बिजली चमकती है। इस जगह पर सर्दियों के मौसम में ज्यादा बिजली नहीं चमकती है लेकिन जब बरसात आती है तो बिजली भी बहुत चमकती है। खबरों के अनुसार बरसात के मौसम में हर मिनट 28 बार यहां पर बिजली चककती है। 
1568026616 venzula 3
इस जगह पर जो आसमान से बिजली चमकती है वह 400 किलोमीटर की दूसरी से भी दिखाई दे जाती है। यहां के लोग कहते हैं इस बिजली को देखकर लगता है जैसे बहुरंगी रोशनी से आसमान नहा रहा हो। वैज्ञानिक इस रहस्य को जानने में लगे हुए हैं आखिर यहां पर इतनी बिजली कैसे चमकती है। साल 1960 में ऐसी मान्यता थी कि यूरेनियम की मात्रा इस जगह पर सबसे ज्यादा है इसी वजह से आसमान से बिजली बहुत चमकती है। 
1568026681 venzula 4
हाल ही में एक शोध वैज्ञानिकों ने किया था उसके अनुसार तेल के क्षेत्र झील के आस-पास हैं और उनमें मीथेन की मात्रा बहुत है जिसकी वजह से आसमान से बिजली चमकती है। यूरेनियम और मीथेन वाला सिद्धांत अभी तक वैज्ञानिक साबित नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से यह जगह अभी तक रहस्यमीय बनी हुई है। 
1568026732 venzula 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।