Vastu Tips :घर की इन जगहों पर भूलकर भी ना रखें चाबी, घर की चाबी से जूड़ा होता है किस्मत का ताला,जानें चाबियों को रखने की सही जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

vastu tips :घर की इन जगहों पर भूलकर भी ना रखें चाबी, घर की चाबी से जूड़ा होता है किस्मत का ताला,जानें चाबियों को रखने की सही जगह

चाबियां को अगर हम घर में सही दिशा में रखते हैं तो यह घर में सकारात्मक ऊर्जा आती

अक्सर हम घर में चाबियों को कहीं पर भी इधर-उधर रख देते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
घर की  चाबियां बहेद जरूरी चीज होती हैं, ये ना केवल घर की सुरक्षा करती हैं बल्कि वास्तु शास्त्र में इनका बेहद महत्वपूर्ण रोल है। चाबियां को अगर हम घर में सही दिशा में रखते हैं तो यह घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं और घर की सुरक्षा भी पूरी तरह बनी रहती है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, चाबियों का कहां रखना चाहिए…
1674199852 chabi t
ड्रॉइंग रूम ना रखें चाबियां- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी प्रकार की चाबियों को घर के ड्राइंग रूम में नहीं रखा जाना चाहिए।ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता के अनुसार घर की चाबियों में बाहर से आने वाले लोगों की सीधी नजर नहीं पढ़नी चाहिए।माना जाता है कि ऐसा होने से घर में नजर लग सकती है।
रसोई घर में ना रखें -वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद किचन से पूरे परिवार की तरक्की के साथ स्वास्थ्य जुड़ा होता है। ऐसे में चाबियों को किचन में भी नहीं रखना चाहिए।
पूजा घर में ना रखें -पूजा करने वाला स्थान घर का सबसे पवित्र स्थान होता है, जबकि गंदी चाबी या गंदे हाथों से भी लोग चाबियों को उठा लेते हैं। इसके कारण नकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, चाबियों को रखने के लिए एक निश्चित स्थान होना बहुत जरूरी है।चाबियां धातु की बनी होती हैं।ऐसे में यदि आप अपने घर में चाबियों को रखने की सबसे अच्छी जगह तलाश रहे हैं तो आप चाबियों को पश्चिम दिशा की तरफ रख सकते हैं।
1674199878 chabi3
हर दिन इस्तेमाल होने वाली चाबियां जैसे दुकान व ऑफिस की चाबी को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, तिजोरी की चाबी के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा काफी अच्छी मानी जाती है, ताकि धन-संपदा में बरकत होती रहे।
अगर कोई चाबी बेकार है या किसी काम की नहीं है तो उसे घर से तुरंत घर से हटा दें, क्योंकि यह धन हानि का कारण बन सकती है। जंग लगे या टूटे हुए ताले और चाबियां घर में नहीं रखनी चाहिए और उन्हें तुरंत फेंक देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।