वास्‍तु:ये बातें हर महिला की प्रेग्‍नेंसी में करती हैं रुकावट पैदा, जान लें आप भी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वास्‍तु:ये बातें हर महिला की प्रेग्‍नेंसी में करती हैं रुकावट पैदा, जान लें आप भी

एक औरत की जिंदगी में संपूर्णता का एहसास उस दौरान आता है जब वह एक बच्चे को जन्म

एक औरत की जिंदगी में संपूर्णता का एहसास उस दौरान आता है जब वह एक बच्चे को जन्म देती है। हर महिला को मां बनने का सुख कराने वाले इस यादगार पल का हमेशा इंतजार रहता है कि वो बहुत जल्दी वह एक नई जिंदगी को दुनिया में लाने वाली है। 
1562933524 baby n mom
लेकिन बहुत बार सब कुछ ठीक होने के बावजूद भी कई सारी महिलाओं के जीवन में ये सुख काफी देर से आता है या फिर कोई न कोई रूकावटें आती हैं। लेकिन आपको बता दें कि घर का वास्तु भी इस मामले में अहम भूमिका निभाता है। अगर वास्तु में कुछ खामियां है तब भी महिलाओं के गर्भधारण में परेशानी आ सकती है। तो आइए आप भी जान लें एक बार क्या हैं वो खामियां और अन्य कुछ खास बातें। 
1562933209 2

1.दंपती का बेडरूम उत्तर-पूर्व में न हो।

यदि कोई शादीशुदा जोड़ा अपना बेडरूम उत्तर-पूर्व दिशा में अपना बेडरूम बनाता है तो महिला केा गर्भधारण के समय परेशानी आ सकती है। क्योंकि यह दिशा जल प्रतिनिधित्व करती है जो कि वैवाहिक जोड़े के शारीरिक संबंध में परेशानी डाल सकती है। इसकी एक वजह ये भी है कि भ्रूण के पोषण के लिए इस दिशा में पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल सकती है। जिसका रिजल्ट गर्भपात भी हो सकता है। 

2.दक्षिण-पूर्व दिशा की परेशानियां

महिला को गर्भवती हो जाने के बाद से दक्षिण-पूर्व दिशा में सोने से हमेशा बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा की जरूरत से ज्यादा ऊर्जा बच्चे को प्रभावित कर सकती है या फिर टाइम से पहले प्रसव भी हो सकता है।
1562933060 woman waking

3.घर के बीच में नहीं होना चाहिए कोई भारी सामान

हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि आपके घर के बीच में कोई भारी सामान या फिर सीढिय़ा नहीं होनी चाहिए। क्योंकि ऐसा होना महिला की प्रेग्नेंसी में समस्या पैदा करती है। 
1562933087 fotos de casas

4.गर्भवती महिला को अंधेरे में नहीं रहना चाहिए

हमेशा याद रखें कि एक गर्भवती महिला को कभी भी अंधेरे वाली जगह पर नहीं रहना चाहिए। बच्चे के अच्छे विकास के  लिए महिला के चारों ओर से रोशनी आना बहुत जरूरी होता है। 
1562932983 solar eclipse 2019

5.इस तरह के कपड़े पहनने से बचें

एक गर्भवती महिला को बहुत ज्यादा चटक या फिर गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। जैसे काले और लाल। गर्भवती महिला के लिए हल्के रंग के कपड़े ज्यादा श्रेष्ठ माने जाते हैं। 
1562932925 femme enceint

6.इलेक्ट्रिॅानिक चीजों का कम इस्तेमाल करना चाहिए

गर्भवती महिला के कमरे में इलेक्ट्रिॉनिक सामान कम होने चाहिए। जैसे लैपटॉप,फोन,टीवी आदि नहीं होना चाहिए। इन सारी चीजों से निकलने वाला रेडिएशन गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए हानिकारक होता है। 
1562932872 pregnant
वैसे बता दें कि इलेक्ट्रिॉनिक चीजें राहु का प्रतिनिधित्व करती है इसलिए जितना ज्यादा हो सके इन चीजों से दूरी बनाकर रखना ही बेहत होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।