अपने घर में कर दें बस इस एक चीज़ का छिड़काव, खुल जाएगें धन देवता कुबेर के धन द्वार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने घर में कर दें बस इस एक चीज़ का छिड़काव, खुल जाएगें धन देवता कुबेर के धन द्वार

बहुत बार ऐसा होता है कि ऐ कई प्रकार के बुरे कर्म जो कि हमसे जाने- अनजाने हो

बहुत बार ऐसा होता है कि ऐ कई प्रकार के बुरे कर्म जो कि हमसे जाने-अनजाने हो जाते हैं, उसका परिणाम हमारे घर पर परिवार पर पड़ता है। कई बार  हमारे घर में धन का अभाव हो जाता है या बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के मार्ग में बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं, सब कुछ ठीक चलते चलते अचानक कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिनकी वजह से कर्जा चढ़ जाता है।
1652162488 untitled 20 copy
किसी भी रूप में घर में कलह- कलेश या नकारात्मक ऊर्जाओं का घर में प्रवेश होकर सब कुछ निगेटिव ही होता चला जाता है। अगर आप किसी भी कारण से मानसिक परेशानियों में घिरे हैं। लगातार मेहनत के बाद भी आपको अपने कार्यों में सफलता नहीं मिल पा रही है और लगातार हार या हताशा का सामना करना पड़ रहा है। तो आप ये उपाय जरुर करें।
वास्तु विज्ञान के कुछ ऐसे कारगर उपाय हैं, जिनका प्रयोग कर आप अपने घर की नकारात्मक उर्जा का प्रभाव समाप्त करके बहुत कुछ पॉजीटिव भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति कर सकते हैं।
1652162500 untitled 19 copy
इस उपाय के तहत मंगलवार और शनिवार के दिन एक लौटे में साफ पानी लें और इस पानी में कुछ बूंदे गौमूत्र की डाल दें और इस क छिड़काव पूरे घर में करे। इसके साथ आप घर के पोछा लगाने वाले पानी में भी कुछ मात्रा में गौमूत्र डालकर उसका पोछा पूरे घर में लगा सकते है।
1652162511 untitled 17 copy
प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वज गाय के गोबर और मूत्र का उपयोग विभिन्न कामों में करते आ रहे हैं। मान्यता है कि नियमित रूप से गौमूत्र पीने से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। गौमूत्र में ऐसी क्या खास बात है जो प्राचीन काल से ही इसका महत्व बना हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।