Varanasi Video: सड़कों पर सीवर का बहता पानी देख जनता ने पार्षद प्रतिनिधि और जेई को बनाया बंधक - Varanasi People Officer Video
Girl in a jacket

Varanasi Video: सीवर के बहते पानी से परेशान जनता ने पार्षद प्रतिनिधि और जेई को बनाया बंध

Varanasi People Officer Video

Varanasi People Officer Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख पाएंगे कि बहुत से लोगों ने मिलकर दो आदमी को रास्सी से बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें से एक पार्षद प्रतिनिधि हैं और दूसरे गंगा (Varanasi People Officer Video) प्रदूषण के जेई हैं। लोगों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह खुले सीवर से परेशान हो गए थे।

Varanasi People Officer Video
Varanasi People Officer Video

यहां जानिए इस मामले के पूरी वजह

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वाराणसी वीडियो में कुछ लोग दो लोगों को बंधक बनाकर कुर्सी पर बैठाये दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग खुले सीवर से परेशान थे। हालांकि ये वीडियो खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे का बताया जा रहा है, जहां लोग पिछले दस दिनों से सीवर की समस्या से परेशान थे। समस्या का समाधान ना होता देख लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि और गंगा (Varanasi People Officer Video) प्रदूषण के जेई को पकड़ कर बैठा लिया और एक रस्सी से बांध दिया। वहीं जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो खोजवा चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर भीड़ को समझाया, तब लोगों ने जेई और पार्षद प्रतिनिधि को रिहा किया।

Varanasi People Officer Video
Varanasi People Officer Video

लोगों ने दिया ताबड़तोड़ रिएक्शन

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि अब काम कराने का यही तरीका बचा है। एक अन्य ने लिखा कि जब तक लोग इन लोगों के साथ कड़ाई से पेश नहीं आएंगे, ये लोग किसी का काम (Varanasi People Officer Video) नहीं करेंगे। एक अन्य ने लिखा कि पार्षद प्रतिनिधि और जेई साहब अगली बार उसी इलाके में जाएंगे, जहां का काम पूरा कर चुके होंगे। वरना अपनी भीड़ लेकर जायेंगे ताकि कोई कुछ बोल ना सके।

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @DrAaryaSinghY नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

खुले सीवर से परेशान थे लोग

दरअसल इलाके के लोग खुले सीवर की वजह से काफी परेशान हैं और बदबू की वजह से कई दिक्क्तें आ रही हैं। नगर निगम से शिकायत करने पर मामला दूसरे विभाग का बताकर पल्ला झाड़ लिया गया लेकिन जब जेई और पार्षद प्रतिनिधि (Varanasi People Officer Video) कई दिन बाद पहुंचे तो भीड़ ने बंधक बना लिया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।