महिलाओं की सुरक्षा के लिए वाराणसी के इस युवा ने बनाई 'लिपस्टिक गन', इस तरह करती है काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिलाओं की सुरक्षा के लिए वाराणसी के इस युवा ने बनाई ‘लिपस्टिक गन’, इस तरह करती है काम

हर किसी की चिंता महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध से बढ़ गई है। वाराणसी के एक युवक ने

हर किसी की चिंता महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध से बढ़ गई है। वाराणसी के एक युवक ने महिलाओं की इसी चिंता को देखते हुए एक नया गैजेट उनकी सेफ्टी के लिए बनाया है। इस गैजेट का इस्तेमाल महिलाएं बहुत आसानी से कर सकती हैं। 
1578565682 women life
महिलाओं और युवतियों के लिए बनारस के युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने बेहद खास डिवाइस बनाया है। दरअसल युवतियों और महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए एक लिपस्टिक गन श्याम चौरसिया ने बनाई है। 
आवाज करती है एक किलोमीटर तक
वूमेन सेफ्टी लिपस्टिक गन श्याम चौरसिया ने महिलाओं और युवतियों की सेफ्टी के लिए बनाई है। इस लिपस्टिक में खास बात है कि इसके अंदर एक गन है। इसके अलावा आप इस गन से 112 नंबर पर फोन भी कर सकते हैं। विशेष तौर पर महिलाओं और युवतियाें के लिए ही यह गन बनाई गई है।
1578565757 women safety lipstick gun
इस गन के मामले में श्याम ने कहा कि किसी भी परेशानी में अगर लड़कियां हैं तो उन्हें महज एक बटन ही दबाना है और समय रहते 112 को कॉल हो जाएगी। कॉल करने के बाद उस महिला को सुरक्षा खुद पुलिस तुरंत देगी। उन्होंने कहा कि इस गन की आवाज बहुत तेज है ये 1 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई देे सकती है। 
इस गन की कीमत है ये

1578565791 lipstick gun
श्याम ने कहा कि चार्जेबल यह लिपस्टिक गन है और मोबाइल से ब्लूटूथ के जरिए यह डिवाइस कनेक्ट हो जाएगा। एक बटन भी इस लिपस्टिक में दिया गया है। इस बटन से 112 पर कॉल हो जाएगा और फायर भी हो जाएगी। श्याम ने आगे बताया कि लगभग 1 महीना इस लिपस्टिक को बनाने में लगा है। इस गन को बनाने में 500 से 600 रुपए पैसे लगे हैं। 
पुलिस को कॉल और एक ही बटन से सुरक्षा

1578565836 banaras yuvak made lipstick gun
श्याम ने कहा कि चार्जेबल यह लिपस्टिक गन है और मोबाइल से ब्लूटूथ के जरिए यह डिवाइस कनेक्ट हो जाएगा। एक बटन भी इस लिपस्टिक में दिया गया है। इस बटन से 112 पर कॉल हो जाएगा और फायर भी हो जाएगी। श्याम ने आगे बताया कि लगभग 1 महीना इस लिपस्टिक को बनाने में लगा है। इस गन को बनाने में 500 से 600 रुपए पैसे लगे हैं। 
पुलिस को कॉल और एक ही बटन से सुरक्षा
लड़कियों ने इस लिपस्टिक गन के बारे में कहा है कि ये बेहद यूजफुल है। इसे हमेशा कैरी किया जा सकता है। बहुत ही यूजफूल लिपस्टिक लड़कियों के लिए है और इसे हथियार के तौर पर दिया गया है जो हमारे लिए बहुत हेल्पफुल है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को नौकरी पर जाना है या किसी को बाहर काम से जाना है तो इससे थोड़ा महिलाएं सिक्योंर रहेंगी।
1578565947 lipstick safety gun
 ऐसे में हम ऐसा हथियार यूज करना चाहिए जो हमारे लिए सेफ हो और जो डराने के लिए भी काम आए। उन्होंने कहा कि इस लिपस्टिक में खास यह बात है कि 1 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज जाएगी। दूसरी बात जिस बटन से फायर करेंगे उसी के साथ 112 पर इमरजेंसी कॉल भी लग जाएगी और उससे पुलिस उस जगह पर फौरन आ जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।