वैलेंटाइन स्पेशल : अपने पार्टनर को दें ये खास गिफ्ट, बढ़ेगा प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वैलेंटाइन स्पेशल : अपने पार्टनर को दें ये खास गिफ्ट, बढ़ेगा प्यार

ये दिन प्रेमी जोड़े के लइे काफी खास होते हैं। प्रेमी जोड़े इन सात दिनों को खूब एंजॉय

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। ये दिन प्रेमी जोड़े के लइे काफी खास होते हैं। प्रेमी जोड़े इन सात दिनों को खूब एंजॉय करते हैं। रिश्ते को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। लेकिन अगर ये गिफ्ट राशि के अनुसार दिया जाए, तो ये ज्यादा फलदायी होता है। इससे पार्टनर और आपके बीच में दूरियां कम होती हैं।
1644570182 444444
प्यार का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है। अपने पार्टनर को खुश करने के लिए हम उन्हें उपहार भी देते हैं। लेकिन, कई बार हम उपहार देनें में गलती कर बैठते हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानने बेहद जरुरी है कि अपने पार्टनर को कौन सा उपहार दें।जानिए आपकी राशि के अनुसार पार्टनर को कौन सा गिफ्ट देना सही रहेगा।
मेष- इस राशि के जातक को लाल रंग के गुलाब देना काफी अच्छा होता हैं।
वृषभ-अपने पार्टनर को हल्के नीले रंग और सफेद रंग के वस्त्र उपहार में दे सकते हैं।
मिथुन-मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है. उन्‍हें लाल या सफेद गुलाब के साथ रोमांटिक नॉवेल गिफ्ट में दे सकते हैं। 
कर्क – इन जातकों को लाल रंग के गुलाब पर सफेद धारियों का गुलाब दे सकते हैं।साथ ही, मोती की माला या परफ्यूम भी दिया जा सकता है।
सिंह- अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन  नारंगी गुलाब के साथ नीले रंग की ड्रेस गिफ्ट कर  सकते हैं।
कन्या – इन जातकों को आप घड़ी दे सकते हैं।
तुला –  तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है। इसलिए इस राशि के जातकों को गुलाबी रंग का गुलाब दें। साथ में गुलाबी या सफेद रंग की ड्रेस दे सकते हैं।   
 
वृश्चिक- इन जातकों को इलेक्‍ट्रानिक आइटम दिया जा सकता है।
धनु -धनु राशि के जातकों को नारंगी या पीला गुलाब और साथ में महंगा गिफ्ट दे सकते हैं। महंगे गिफ्ट में गोल्‍ड पैंडेंट या रिंग आदि दे सकते हैं। 
मकर : इस राशि के जातकों को लाल या नीला गुलाब और साथ में कोई एंटीक चीज तोहफे में दें।
कुंभ -इन जातकों को कपड़े बहुत पंसद होते है।
मीन – इन जातकों को पर्स ,बेल्ट , कपड़े आदि दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।