17 की उम्र में बनी थी वैश्या, अब बन चुकी है बॉलीवुड की महान हस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

17 की उम्र में बनी थी वैश्या, अब बन चुकी है बॉलीवुड की महान हस्ती

NULL

फ़िल्मी दुनिया अपने आप में बड़ी ही अनोखी सी है अलग किस्म की है यहाँ पर ऐसे ऐसे जगहो से ऐसे ऐसे क्षेत्रो से भी लोग आते है जिनके बारे में सोच पाना भी थोडा सा मुश्किल रहता है लेकिन आज हम आपको जिस शख्शियत से मिलवाने जा रहे है वो अपने आप में ही एक बहुत ही बड़ा उदाहरण है ऐसा कहना गलत भी नही होगा।Shagupta Rafiq

हम बात कर रहे है आज फिल्म जगत की काफी जानी मानी हस्ती शगुफ्ता रफीक की जिन्होंने अपनी जिन्दगी में बहुत दुःख झेले है।Shagupta Rafiq

शगुफ्ता रफीक की उम्र फ़िलहाल 57 साल है और वो बहुत ही जानी मानी फिल्म राइटर है, जिन्होंने भट्ट प्रोडक्शन के साथ में तो काफी लम्बे समय से शुरुआत से ही काम किया है। उनकी झोली में एक से एक बड़ी बड़ी फिल्मे आ चुकी है जिनके लिए उन्हें जाना जाता है।Shagupta Rafiq

शगुफ्ता रफीक अपनी बायोलॉजिकल माँ को नही जानती थी वो तो बस यूँही एक सहारे से दुसरे सहारे बड़ी होती चली गयी और फिर 17 की थी तो वैश्यावृति में लिप्त हो गयी जिसके बाद वो दस साल तक मर्दों के पास जाती रही और उससे जो भी पैसा मिलता उससे गुजारा कर लेती।Shagupta Rafiq

वो कहती है मेने तो अपनी वर्जिनिटी तक एक अनजान के साथ खोयी थी जो अपने आप में बड़ा ही दुखद और दर्द भरा होता है। जबकि वर्जिनिटी खोना अपने आप में एक उत्सव की तरह होता है। खैर इसके बाद वो देखते ही देखते अपनी जिन्दगी को बदलने में लग गयी।Shagupta Rafiq

 महेश भट्ट को वो अपना भाई माना करती थी और मानती है, जिनके साथ उन्होंने काफी लम्बे समय तक काम भी किया है। आशिकी 2 और राज 3 जैसी कई फिल्मे है जिनमे शगुफ्ता ने अपने टेलेंट को बरसा बरसा कर दिखाया है।
Shagupta Rafiq

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।