दूसरों की इन चीजों का इस्‍तेमाल करने से झेलनी पड़ सकती है आर्थिक परेशानियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरों की इन चीजों का इस्‍तेमाल करने से झेलनी पड़ सकती है आर्थिक परेशानियां

हर कोई अपनी धन संपत्ति में वृदि्ध जाता है। लेकिन कुछ ऐसी ही गलतियां कई बार हम सबसे

हर कोई अपनी धन संपत्ति में वृदि्ध जाता है। लेकिन कुछ ऐसी ही गलतियां कई बार हम सबसे अनजाने में हो जाती हैं जिसके कारण नुकसान उठाना पड़ जाता है। अगर आप भी नुकसान नहीं उठाना चाहते तो भूलकर भी दूसरों की ये चीजें ना इस्तेमाल करें और ना ही मांगे। चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में। 
1575805082 dhan yog
धन

1575805117 money
उन लोगों के पास लक्ष्मी जी नहीं वास करती जो दूसरों के धन को रखते हैं। जिन लोगों का मन दूसरों के धन को भोगना हाेता है और मन में बेईमानी होती है उनका धर्म खत्म हो जाता है। इसलिए जहां पर धर्म नहीं होता वहां पर कभी भी लक्ष्मी जी वास नहीं करती। 
बेड

1575805151 bed
शंख स्मृति में कहा गया है कि व्यक्ति को कभी भी दूसरे के बेड पर नहीं सोना चाहिए। ऐसा कहा जाता है जो लोग दूसरों के बिस्तर पर सोते हैं उनके घर में लक्ष्मी जी वास नहीं करती। 
वस्‍त्र

1575805182 clothes
भूलकर भी दूसरों से वस्‍त्र नहीं मांगने चाहिए।
अन्न

1575805218 food
जो लोग दूसरों के खाने पर नजरें लगाकर रखते हैं उनके जीवन में कभी भी लक्ष्मी जी नहीं ठहरती। शास्‍त्रों में बताया गया है कि कृष्‍ण के हिस्से का अन्न  सुदामा ने खा लिया था जिसकी वजह से गरीबी में सुदामा को रहना पड़ा था। 
पराई स्‍त्री

1575805297 another woman
अगर कोई व्यक्ति अपनी पत्नी के अलावा पराई स्‍त्री के साथ रिश्ता बनाता है तो उसके ऊपर संकट के साथ-साथ धन की भी हानि होती है। 
वाहन
1575805342 car
दूसरों से वाहन नहीं मांगना चाहिए। अक्सर लोग दोस्ती में अपने दोस्तों के वाहन या गाड़ी का इस्तेमाल कर लेते हैं। शंख स्मृति में कहा गया है कि जो लोग दूसरों से वाहन मांगते हैं वह अपना ही नुकसान करते हैं। उनके जीवन में कभी भी धन नहीं ठहरता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।