इस खतरनाक बीमारी के चलते उस्ताद जाकिर हुसैन का हुआ निधन, अमेरिका में चल रहा था इलाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस खतरनाक बीमारी के चलते उस्ताद जाकिर हुसैन का हुआ निधन, अमेरिका में चल रहा था इलाज

73 साल की उम्र में जाकिर हुसैन ने ली अंतिम सांस, अमेरिका में चल रहा था इलाज

Ustad Zakir Hussain

दुनियाभर में शास्त्रीय संगीत में भारत को अलग पहचान दिलाने वाले उस्ताद और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे

Zakir Hussain Photo …

73 साल की उम्र में जाकिर हुसैन का निधन हो गया

Ustad Zakir Hussain lost in the rhythms of his…

जाकिर हुसैन ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आखिरी सांस ली। जाकिर हुसैन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे

0d6d92cc 6a1a 4438 9627 3c147e191590

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट की मानें को जाकिर हुसैन के परिवार ने एक बयान में कहा कि उन्हें ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ नामक एक दुर्लभ फेफड़ों की बीमारी थी, जिसकी वजह से कॉम्प्लिकेशन आने लगे थे

Those goddamn hippies banging on their drums

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है

Zakir Hussain and the Masters of Percussion… 1

आप सांस लेते हैं तो ऑक्सीजन हमारे फेफड़ों में छोटी-छोटी हवा की थैलियों से होते हुए खून में जाता है और फिर यहां से शरीर के सभी अंगों को मिलता है

dba04aff 1877 4d57 b868 d15813e08dcb

लेकिन आईपीएफ होने पर फेफड़ों के भीतर निशान ऊतक बढ़ने लगते हैं। जिससे सांस लेना मुश्किल होने लगता है

download 20

इससे फेफड़ों के जरिए खून में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। जिससे आपके शरीर के दूसरे अंग ठीक से काम नहीं कर पाते हैं

Zakir Hussain on Tablas

आपको बता दें इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस का कोई इलाज नहीं है इस सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है। स्थिति गंभीर होने पर लंग ट्र्रांसप्लांट का विकल्प होता है

Zakir Hussain who turned 65 on 09 03 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।