सावधान:अगर आप भी सुबह उठते ही इस्तेमाल करते हैं मोबाइल,तो झेलने पड़ सकते हैं घातक परिणाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सावधान:अगर आप भी सुबह उठते ही इस्तेमाल करते हैं मोबाइल,तो झेलने पड़ सकते हैं घातक परिणाम

आजकल के वक्त में मोबाइल हर किसी व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हम

आजकल के वक्त में मोबाइल हर किसी व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हम सभी हर वक्त सिर्फ और सिर्फ फोन का इस्तेमाल करते हैं। आप और हम सभी लोग फोन से इतना ज्यादा जुड़ चुके हैं कि आलम यह है रात को सोने से पहले और सुबह उठते ही हमें सबसे पहले अपना फोन चेक करना होता है।
1567849424 social
 ज्यादातर लोगों की अब ऐसी आदत बन चुकी है कि सुबह उठकर सबसे पहला काम फोन चलाना होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह उठते ही फोन का प्रयोग करने से एक नहीं बल्कि कई प्रकार के  नुकसान हो सकते हैं। तो चालिए आज हम आपको बताएंगे कि सुबह उठकर एकदम से फोन का इस्तेमाल आखिर क्यों नहीं करना चाहिए।  
1567849456 phon cheking
हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में करीब 2000 लोगों पर एक सर्वे किया गया था। इस सर्वे का नतीजा कुछ ऐसा आया कि जो भी लोग सुबह उठकर फोन का इस्तेमाल करते हैं ऐसे लोगों के दिन की शुरूआत स्टे्रस से भरपूर होती है। जिस वजह से उन्हें अपना काम करने में कई तरह की परेशानियां आती हैं।
1567849467 mobile
विशेषज्ञों की मानें तो सुबह उठते ही जब हम सभी मोबाइल में नोटिफिकेशन देखते हैं तो हमारा दिमाग उस समय सिर्फ उसी विषय के बारे में सोचने लगता है। जिस वजह से हमारा मन किसी दूसरे काम में नहीं लग पता है। ऐसा करने से हमारे कार्यक्षमता पर भी असर पड़ता है।
1567849512 shutterstock
सुबह उठकर जब हम किसी चीज के बारे में सोचने लगते हैं। बार-बार उसी विषय के बारे में सोचने से हमें तनाव और ऐंग्जाइटी होनी शुरू हो जाती है। ऐसा कहा जाता है कि सुबह के समय कई लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा होता है। 
1567849586 girl
ऐसे में ज्यादा तनाव लेने से ब्लड प्रेशर लेवल और भी ज्यादा बढ़ सकता है। इस वजह से आपको कई गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
1562932950 high blood pressure
सुबह उठते ही जब हम अपनी मेल या नोटिफिकेशन चेक करते हैं तो हम फिर से बीते दिनों की कुछ बातों को पढ़कर परेशान हो जाते हैं और हम पीछे की बातों को भूलाने की बजाए फिर से अपना मन और दिमाग पुरानी बातों में लगा लेते हैं। जिस वजह से हमारे दिन की शुरूआत ठीक ढंग से नहीं होती है। 
1567849618 phon
एक्सपर्टस के मुताबिक सुबह उठते ही फोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। आप सुबह उठकर सबसे पहले मेडिटेशन या योगा करें। 
1567849675 compressed
इसे करने से आपका मन और दिमाग शांत होगा। जिससे आपके पूरे दिन की शुरूआत बहुत अच्छे से होगी और आप अपने कार्य में सफल होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।