'इतना परफेक्ट कैसे भाई' बोले यूजर्स, जब कोरियाई शख्स ने बिहारी बोल अच्छे-अच्छे को किया हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘इतना परफेक्ट कैसे भाई’ बोले यूजर्स, जब कोरियाई शख्स ने बिहारी बोल अच्छे-अच्छे को किया हैरान

क्या आपने ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें किसी विदेशी को धाराप्रवाह भारतीय भाषा बोलते हुए सुना जा सकता

अपना देश भारत हर प्रकार के भाषा, संस्कृति आदि से सभी चीजों के साथ में चलने वाला है। आपने देश के एक राज्य बिहार का नाम तो सुना ही होगा। हो सकता है कि आप खुद भी बिहार से ही हो। कुछ भी कहो बिहार की बात ही कुछ ऐसी है , जो सभी को अपना दीवाना बना देते है। अब सोशल मीडिया पर इसका ही एक नमूना सामने आ रहा है। वीडियो में आप एक कोरियाई शख्स को देख सकते है जो इतने सही तरीके से बिहारी बोली बोल रहा है, जिसको देख आप भी यह नहीं पहचान नहीं सकते है कि ये शख्स बिहार से बाहर का है। 
1684762785 untitled project (96)
क्या आपने ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें किसी विदेशी को धाराप्रवाह भारतीय भाषा बोलते हुए सुना जा सकता है? ऐसे वीडियो अक्सर मनोरम होते हैं और हमें विदेशी कौशल से चकित कर सकते हैं। अब, ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कोरियाई व्यक्ति धाराप्रवाह बिहारी बोलते हुए दिख रहा है।
इंस्टाग्राम यूजर प्रशांत कुमार द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आप उन्हें एक कोरियाई शख्स से बातचीत करते हुए देख सकते हैं। कुमार उस आदमी से पूछता है कि वह मरीन ड्राइव के बारे में क्या सोचता है? इस पर कोरियाई व्यक्ति बिहारी में जवाब देता है और कहता है, “बहुत बदल गया है। ये जो दिख रहा है, ये बहुत साफ हो गया है। ये ब्रिज तो भयानक बना है।” यहां तक कि जो पुल बनाया गया है, वह भी कमाल का है।) आगे क्लिप में उन्हें खुलकर बातचीत करते देखा जा सकता हैयह पोस्ट महज एक हफ्ते पहले शेयर की गई थी।

पोस्ट किए जाने के बाद से इसे छह लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट भी शेयर किए हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर बोलता है “इतना परफेक्ट कैसे भाई”। एक यूजर्स तो यह ताल बोल देता है “ये वाला वीडियो AI ने जनरेट किया”। 
1684762464 untitled project (95)
एक और यूजर बोलता है “साला हम तो कन्फ्यूसिया गए है”। एक अन्य लिखता है “क्या बी बिल्कुल पति मटेरियल चीज दिखाया तुम तो”। एक और लिखता है “ये पक्का असम का होगा। ये कोरियाई नहीं वह”। एक अन्य लिखता है “लालूजी ने सही कहा था ‘हमें 3 महीने के लिए जापान दो, हम बिहार बनाएंगे”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।