रसोई में रखी इस चीज़ से आप भी अपने चेहरे पर ला सकते हैं निखार, ऐसे करें इस्तेमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रसोई में रखी इस चीज़ से आप भी अपने चेहरे पर ला सकते हैं निखार, ऐसे करें इस्तेमाल

हर कोई अपने चेहरे को निखरा और दमकता बनाना चाहता है जिसके लिए वह महंगे-महंगे फेस प्रोडक्ट यूज

हर कोई अपने चेहरे को निखरा और दमकता बनाना चाहता है जिसके लिए वह महंगे-महंगे फेस प्रोडक्ट यूज करते हैं ताकि उनके चेहरे पर निखार बन रहे। लेकिन ऐसे में वह निखार तो बना नहीं पाते और नुकसान ही कर बैठते हैं। क्या आप जानते हैं आपके घर में रखी चीजों से ही आप अपने चेहरे पर गोरापन और चमक बनाए रख सकते हैं। 
1577964815 chehre pr nikhar
बेकिंग सोडा जिसे आप खाने में इस्तेमाल करते हैं उससे भी आप अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि बेकिंग सोडे से आप अपने चेहरे पर निखार और चमक कैसे ला सकते हैं।
1577964852 baking soda
नहाने के पानी में बेकिंग सोडा को मिलाएं

1577964902 bathing water
सेंधा नम और बेकिंग सोडा अपने नहाने वाले पानी में मिला लें। नहाने के पानी में इन्हें मिलाने से आपको त्वचा दमकना शुरु हो जाएगी। इन्हें आप रोजाना अपने नहाने के पानी में मिलाकर नहा सकते हैं। 
इसे मिलाएं सेब के सिरके के साथ

1577964943 apple vinegar
चेहरे को साफ करने में सेब का सिरका बहुत सहायक होता है। तीन चम्मच सेब के सिरके में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर उसका पेस्ट अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। ध्यान रहे जब आप इस पेस्ट को हटाएंगे तो अपने चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें। 
बेकिंग सोडे को मिलाएं शहद के साथ

1577964990 honey
स्किन को बैक्टेरिया से लड़ने में शहद हमारी मदद करता है। इसके अलावा त्वचा की नमी को भी शहद बरकरार रखता है। शहद के अंदर बेकिंग सोडा मिलाकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को लगभग 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं उसके बाद उसे पानी से धो लें। इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं ऐसा करने से आपके चेहरे पर निखार और गोरापन आएगा। 
बेकिंग सोडा को नींबू के साथ मिलाएं

1577965043 lemon
नींबू में विटामिन सी होता है और वह ब्लीज का काम त्वचा पर करती है। आधे कप बेकिंग सोडा में एक नींबू का रस मिला लें और उसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर बाद अपना चेहरा पानी से धो लें। इस पेस्ट में आप जैतून के तेल की बूंदें या शहद भी मिला सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर निखार बना रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।