मर्दों जैसी लंबी दाढ़ी रख महिला ने दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम, 1 दिन में 3 बार करती थी शेविंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मर्दों जैसी लंबी दाढ़ी रख महिला ने दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम, 1 दिन में 3 बार करती थी शेविंग

अमेरिका के मिशिगन की 38 वर्षीय एरिन हनीकट करीब दो साल से अपनी दाढ़ी बढ़ा रही हैं। अब

आजकल पुरुषों में आमतौर पर लंबी-लंबी दाढ़ी रखने का क्रेज देखने को मिल रहा है। मगर आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले है जिसने लंबी दाढ़ी रखने के मामले में आदमियों को भी पीछे छोड़ दिया है। आज तक आपने ऐसी किसी महिला को नहीं देखा होगा, जो दाढ़ी रखती होगी। लेकिन इन दिनों एक महिला सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि उसकी दाढ़ी इतनी लंबी है कि उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
1692168552 erins beard being measured tcm25 756686
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के चेहरे पर कम बाल आते हैं, ऐसे में लोगों को दिमाग में ये सवाल घूम रहा है कि इस महिला की इतनी लंबी दाढ़ी कैसे निकली? तो चलिए इसके बारे में सब कुछ आपको बताते हैं। 38 साल एरिन हनीकट ने अपनी लंबी दाढ़ी की वजह से अपने नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। एरिन अमेरिका के मिशिगन की रहने वाली हैं।
1692168559 erin when she was younger tcm25 756688
दरअसल, एरिन हनीकट बीते 2 सालों से अपनी दाढ़ी बढ़ा रही हैं। खास बात ये है कि उनकी दाढ़ी पूरी तरह से प्राकृतिक है; वो कोई हार्मोन या सप्लीमेंट नहीं लेती। उनकी दाढ़ी की लंबाई 30 सेमी यानि 11.81 इंच है। एरिन वो महिला बन गई हैं जिनकी दुनिया की सबसे लंबी दाढ़ी हैं। एरिन से पहले ये अजीबोगरीब खिताब अमेरिका की रहने वाली 75 साल की विवियन व्हीलर के पास था। विवियन की दाढ़ी की लंबाई 25.5 सेमी (10.04 इंच) था।

बता दें कि एरिन हनीकट पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम से पीड़ित हैं। ये बीमारी हार्मोनल असंतुलन का कारण बनती है जिसके चलते अनियमित मासिक धर्म, वजन बढ़ना, बांझपन और अत्यधिक बाल उगना लड़कियों में आम हो जाता है। पीसीओएस से पीड़ित एरिन के चेहरे पर बाल तब बढ़ने शुरू हुए जो मात्र 13 साल की थी। उन्होंने बताया कि वो दिन में 3 बार शेविंग किया करती थीं।
1692168565 erin smiling tcm25 756687
एरिन ना सिर्फ पीसीओएस से बल्कि उन्हें अपनी अब तक की लाइफ में काफी सारी हेल्थ प्रॉब्लम से जूझना पड़ा। साल 2018 में उनके पैर में चोट लग गई थी। चोट की वजह से उसके पैर में सेप्टिक और गैंग्रीन हो गया, जिसके एरिन के पैर के निचले आधे हिस्से को काटना पड़ा। इसके बाद एरिन का रक्तचाप इतना बढ़ गया कि उन्हें आंख का दौरा पड़ गया। हालांकि इतने हेल्थ इश्यू के बावजूद उन्होंने जिंदगी के प्रति पॉजिटिव रवैया अपनाते हुए लॉकडाउन में दाढ़ी बढ़ाने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।