ये लड़की हर द‍िन मृत पिता के मोबाइल पर भेजती थी मैसेज, अचानक 4 साल बाद आया रिप्‍लाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये लड़की हर द‍िन मृत पिता के मोबाइल पर भेजती थी मैसेज, अचानक 4 साल बाद आया रिप्‍लाई

4 साल पहले एक महिला के पिता की मृत्यु हो गई थी। अमेरिका के अर्कांसस की रहने वाली

4 साल पहले एक महिला के पिता की मृत्यु हो गई थी। अमेरिका के अर्कांसस की रहने वाली 23 साल की चैस्टटी पैटरसन ने पिछले चार साल पहले अपने पिता को खोया था। चैस्टटी हर दिन अपने पिता को याद करती हैं और रोज टेक्‍स्ट मैसेज वह अपने पिता के मोबाइल पर भेजती हैं। चैस्टटी अपने इस मैसेज में हर दिन की सारी घटनाओं के बारे में बताती हैं। 
1572255301 chastity
चैस्टटी जानती है कि अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं इसके बावजूद भी वह हर रोज इस नंबर पर मैसेज भेजती रहीं। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात उस दिन हुई जब उसी नंबर से चैस्टटी को 4 साल बाद मैसेज आया। 
चौथी बरसी थी उस दिन पिता की

1572255327 chastity
चैस्टटी के पिता की बीते गुरुवार चौथी बरसी थी। हर रोज की तरह चैस्टटी ने अपने पिता के मोबाइल नंबर पर इस दिन भी मैसेज किया। मैसेज में चैस्टटी ने लिखा, पापा, कल का दिन फिर से बहुत मुश्किल होने वाला है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। चार साल हो गए हैं और शायद ही कोई दिन बीतता है, जब मैं आपको याद नहीं करती। मुझे माफ कीजिए, जब आपको मेरी जरूरत थी, तब मैं आपके साथ नहीं थी। 
यह भगवान का भेजा संदेश मुझे लगता है
बता दें कि मैसेज में अपने ग्रेजुुएशन और कैंसर को मात देने की बात भी चैस्टटी ने कही। लेकिन चैस्टटी को चार सालों में इस बार पिता के नंबर से जवाब मिला। यह बहुत ही हैरान करने वाली बात थी। लेकिन जो रिप्लाई चैस्टटी को आया वह बहुत भावुक है।
1572255176 chastity in america
चैस्टटी को रिप्लाई में लिखा, मेरा नाम ब्रैड है और साल 2014 में एक कार दुर्घटना में मैंने अपनी बेटी को खो दिया। आपके भेजे गए मैसेज मुझे जिंदा रखते हैं। जब भी आपको मैसेज आता है, मुझे लगता है कि यह भगवान का भेजा हुआ संदेश है। 
मेरी बेटी आज होती तो आपकी ही तरह होती 
ब्रैड ने चैस्टटी को दिए मैसेज में लिखा, मैं वर्षों से आपके मैसेज पढ़ रहा हूं। मैंने आपको बढ़ते हुए देखा है। ब्रैड ने आगे कहा, मैं आपको बहुत साल पहले ही रिप्लाई करना चाहता था, लेकिन मैं आपको दिल नहीं तोड़ना चाहता था। आप एक अद्वितीय महिला हो, यदि मेरी बेटी आज साथ होती तो शायद वह आपकी तरह ही होती। हर दिन अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स भेजने के लिए शुक्रिया। 
1572255210 chastity in america
फेसबुक पर भी चैस्टटी ने शेयर किया
इन मैसेज के स्क्रीनशॉट्स को चैस्टटी पैटरसन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। खबरों की मानें तो अब लगातार एक-दूसरे से चैस्टटी और ब्रैड बात करते हैं। 

281k शेयर्स किए दो दिनों में
फेसबुक पर इन मैसेज  को 25 अक्टूबर को चैस्टटी ने शेयर किया था। अब इस पोस्ट को 281k शेयर्स मिल गए हैं। इस पर 148k यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं 19 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है। चैस्टटी की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग भावुक हो गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।