इस देश में रेस्टोरेंट खिला रहा है स्पेशल मोदी जी थाली, तिरंगे के रंग में मिलती है इडली, जानिए क्या है कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस देश में रेस्टोरेंट खिला रहा है स्पेशल मोदी जी थाली, तिरंगे के रंग में मिलती है इडली, जानिए क्या है कीमत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के सम्मान में न्यू जर्सी के एक रेस्टोरेंट में लॉन्च की गई है,

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है। पीएम मोदी दुनियाभर में मशहूर है और बड़ी-बड़ी हस्तियां तक उन्हें फॉलो करती हैं। अमेरिका में पीएम मोदी के चाहने वालों की कमी कोई नहीं है, जब भी पीएम वहां जाते हैं तो वो वहां लोगों के लिए किसी जश्न से कम नहीं होता है। 
1686644676 full
अमेरिका में पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां न्यू जर्सी के एक रेस्टोरेंट ने स्पेशल पीएम मोदी के नाम पर एक खास थाली को लॉन्च किया है। इस वक्त सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के नाम वाली थाली चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग थाली के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को बेकरार हैं।
1686644569 ani 20230611172037
दरअसल, इस रेस्टोरेंट में भारतीय मूल के शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने तैयार किया है और रेस्टोरेंट ने इसे ‘मोदी जी थाली’ का नाम दिया है। इस स्पेशल थाली में यूनिक अंदाज में कई तरह की इंडियन डिश शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस थाली के मेन्यू की बात करें तो इसमें सरसों का साग, कश्मीरी दम आलू, तिरंगी इडली, ढोकला, खिचड़ी, रसगुल्ला, छाछ और पापड़ आदि को शामिल किया गया है।

इस थाली की खास बात ये है कि शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने इसके मेन्यू को अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों के सुझाव के बाद तैयार किया गया है। सोशल मीडिया पर ‘मोदी जी थाली’ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शेफ कुलकर्णी सभी डिश की खासियत और उन्हें थाली में शामिल करने का कारण बताते दिख रहे हैं।
1686644701 narendra modi 2
हालांकि उन्होंने अपने इस वीडियो में इस थाली की कीमत का खुलासा नहीं किया है। वहीं, मोदी जी थाली के बारे में बात करते हुए रेस्टोरेंट के मालिक ने बात करते हुए कहा, हम इस थाली को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि ये बहुत पॉपुलैरिटी हासिल करेगी। इसके बाद हम डॉ. जयशंकर थाली भी पेश करेंगे, क्योंकि वो भी भारतीय अमेरिकी समुदाय के बीच एक रॉकस्टार जैसी लोकप्रियता रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।