कार बोनट पर बैठकर दुल्हन को वेडिंग शूट कराना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार बोनट पर बैठकर दुल्हन को वेडिंग शूट कराना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन कार की बोनट पर

इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और आजकल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के वेडिंग शूट कराने लग गए हैं। वेडिंग शूट के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना लेते हैं। कुछ तो वेडिंग शूट के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। उनका एक ही मकसद होता है कि वो अपने अतरंगी तरीके से फेमस हो जाएं।
1684821029 ्ा
ऐसे में लोगों को ये तक ध्यान नहीं है और नियमों की धज्जियां भी उड़ाने को तैयार है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक दुल्हन कार के बोनट पर बैठक शूट कराती हुई दिखी। दुल्हन का कार बोनट पर बैठकर शूट कराने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
1684821036 44
मगर इस दौरान जो उसके साथ हुआ, उस पर सभी कपल्स को विचार करने की जरूरत है और आगे से उल्टे-सीधे काम ना करें, ये भी सोचने की जरूरत है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो प्रयागराज का है, जहां एक दुल्हन कार के बोनट पर बैठकर आराम से पोज देती हुई वेडिंग शूट करा रही है। इस दौरान लड़की ने लाल रंग का लहंगा भी पहन रखा है। 

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है वैसे ही ये वीडियो पुलिस की नजरों में भी आ गया। अब होना क्या था.. मामला बीच सड़क का था, तो पुलिस विभाग की ओर से दुल्हन को तोहफा भी भेज दिया गया, जिसे देखने के बाद दुल्हन के तो होश ही उड़ गए। इस तोहफे के बारे में जानने के बाद शायद आप भी सोच में पड़ जाए और आगे से ऐसी गलती ना करें। 1684821137 screenshot 8
1684821143 screenshot 7
1684821147 screenshot 6
1684821152 screenshot 5
1684821157 screenshot 4
1684821161 screenshot 3
1684821166 screenshot 1
दरअसल, दुल्हन को पुलिस की ओर से करीब 15 हजार रुपये का चालान भेजा गया है। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब तक कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि इसे मानसिक बीमारी कहते हैं, वैसे इनाम मिल गया है, अब समझ में आ जाएगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि देखा.. और मत भेजो निमंत्रण। इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।