इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और आजकल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के वेडिंग शूट कराने लग गए हैं। वेडिंग शूट के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना लेते हैं। कुछ तो वेडिंग शूट के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। उनका एक ही मकसद होता है कि वो अपने अतरंगी तरीके से फेमस हो जाएं।
ऐसे में लोगों को ये तक ध्यान नहीं है और नियमों की धज्जियां भी उड़ाने को तैयार है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक दुल्हन कार के बोनट पर बैठक शूट कराती हुई दिखी। दुल्हन का कार बोनट पर बैठकर शूट कराने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मगर इस दौरान जो उसके साथ हुआ, उस पर सभी कपल्स को विचार करने की जरूरत है और आगे से उल्टे-सीधे काम ना करें, ये भी सोचने की जरूरत है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो प्रयागराज का है, जहां एक दुल्हन कार के बोनट पर बैठकर आराम से पोज देती हुई वेडिंग शूट करा रही है। इस दौरान लड़की ने लाल रंग का लहंगा भी पहन रखा है।
कार के बोनट पर बैठी दुल्हन को 15 हजार 5 सौ का तोहफा…!
सोशल मीडिया पर रील नजर आते ही पुलिस ने भेजा चालान…!!#viralvideo #प्रयागराज pic.twitter.com/1LLmKfX8dV
— Himanshu Tripathi (@himansulive) May 21, 2023
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है वैसे ही ये वीडियो पुलिस की नजरों में भी आ गया। अब होना क्या था.. मामला बीच सड़क का था, तो पुलिस विभाग की ओर से दुल्हन को तोहफा भी भेज दिया गया, जिसे देखने के बाद दुल्हन के तो होश ही उड़ गए। इस तोहफे के बारे में जानने के बाद शायद आप भी सोच में पड़ जाए और आगे से ऐसी गलती ना करें। 
दरअसल, दुल्हन को पुलिस की ओर से करीब 15 हजार रुपये का चालान भेजा गया है। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब तक कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि इसे मानसिक बीमारी कहते हैं, वैसे इनाम मिल गया है, अब समझ में आ जाएगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि देखा.. और मत भेजो निमंत्रण। इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है।