मुफ्त में मिल सकते है आपको 1 क‍िलो टमाटर, मगर उसके लिए पूरी करनी होगी सिर्फ ये एक शर्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुफ्त में मिल सकते है आपको 1 क‍िलो टमाटर, मगर उसके लिए पूरी करनी होगी सिर्फ ये एक शर्त

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक अजीब खबर सामने आई है। यहां के दुकानदार ने लोगों लोगों को

खाने के बिना कोई भी जिंदा नहीं रह सकता है और इसलिए इंसानों के लिए फल और सब्जियां सबसे ज्यादा जरुरी है। सब्जियों में भी आलू, प्याज और टमाटर की सबसे ज्यादा डिमांड होती है क्योंकि इनके बिना खाना बे-स्वाद लगता है। मगर मानसून में सब्जियां काफी मंहगी बिक रही है और टमाटर का रेट तो इस समय आसमान छू रहा है।
1689667903 637b8719 2357 4b0e 9315 69eb46106c6d
भारत के कुछ प्रदेशों में टमाटर के दामों ने आम आदमी की कमर ही तोड़कर रख दी है। टमाटर का इस्तेमाल हर डिश में होता है और इसी से खाने का स्वाद होता है। मगर जब से टमाटर के रेट बढ़े है तब से लेकर आम आदमी का बजट ही पूरा हिल गया है। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश से टमाटर से जुड़ी एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप हंस पड़ेगें।
1689667790 tomato final
दरअसल, यूपी के वाराणसी में एक दुकानदार ने एक ऐसा बढ़िया ऑफर निकाला है कि उसकी टैटू की दुकान के बाहर महिलाओं की लंबी लाइन लग गई है। ऐसे में आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर टैटू की दुकान के बाहर लोगों की इतनी भीड़ क्यों लगी। इस दुकान पर टैटू बनवाने के बदले में फ्री में टमाटर दिया जा रहा है और लोग इसका जमकर फायदा भी उठा रहे हैं।
1689667715 untitled project
वाराणसी की इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया है क्योंकि दुकानदार टैटू बनवाने वाले सभी ग्राहकों को मुफ्त में टमाटर का ऑफर दिया है। खास बात ये है कि इस समय टमाटर के रेट हाई है और इसलिए घरों पर खाना बनाने वाली महिलाएं तो इस मजेदार ऑफर का दिल खोलकर फायदा भी ले रही हैं। दुकान के बाहर लेडीज की भारी भीड़ लग गई है।
1689667725 7507e95777a1179c87cce1ea8e1d7ef5
बता दें कि टैटू शॉप के मालिक ने ऐलान किया है कि जो भी उसकी दुकान से टैटू बनता है तो उसे 1 किलो टमाटर फ्री में दिया जाएगा। खबर के मुताबिक, दुकान पर आई एक महिला ने बताया कि वो मौके का फायदा उठाने के लिए यहां पर आई है। वहीं, दुकानदार का कहना है कि सावन में हर साल काफी लोग उसकी शॉप पर टैटू बनवाने के लिए आते हैं।
इस साल सावन के महीने में टमाटर के दाम काफी ज्यादा हो गए हैं, तो लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। इसी को देखते हुए उसने ये ऑफर निकाला है कि ताकि इस ऑफर की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी शॉप पर टैटू बनवाने आए। दुकान के बाहर लोगों की भीड़ को देखकर अदांजा लगाया जा रहा है कि उस शख्स को इस ऑफर का फायदा भी हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।