आज भारत दुनिया के साथ मिल कर कदम बढ़ा रहा है। देश ने लगातार विकास की ओर अपने कदम बढ़ाए है, आज भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के ऊपर जोर दे रहा है। पर आज भी देश में ऐसे मानसिकता की कोई कमी नहीं है है, जो समाज पर एक दाग है। हां हम ऐसा इसलिए कह रहे है, क्योंकि बीते दिनों उत्तर प्रदेश से एक घटना सामने आती है, जिसे जानने के बाद किसी का भी खून उबाल मारने लगेगा।
जहां देश के विकास ने लिए के लिए एक से बढ़कर एक योजना चलाए जा रहें है। वहीं इसी देश में कुछ ऐसे भी लोग रहते है, जो देश के साथ-साथ समाज का नाम भी डूबा रहे है। रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों बुधवार को दोपहर के समय कुछ बच्चें गोमती नदी के किनारे खेल रहे थे, तभी उनेक सामने से एक युवक आकर नदी में कुछ फेक देता है। अब बच्चों को क्या समझ।
उनको लगा कि कुछ पैसे या खिलौना आदि फेका गया है। इस लालच में उन बच्चों ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन उन बच्चों को भी उस समय कुछ समझ नहीं आया जब पता चला कि शख्स ने जो समान फेका था, उसमे खिलौना नहीं बल्कि एक नवजात था। फिर बच्चों ने उस नवजात को लेकर अपने घर चले गए, हालांकि कुछ देसर बाद पुलिस को इस बात की जानकारी देने के बाद बच्चा अभी चाइल्डलाइन वालों के पास है।
फिलहाल पुलिस इस काम को अंजाम देने वालों लोगों की तलाश में लगी हुई है। साथ ही बताया गया कि जिस शख्स ने बच्चे को नदी में फेका उसके साथ और भी दो युवक थे, जिसमे से एक ने अपने फेस पर मास्क लगा रखा था। अब इस घटना के सामने आने के बाद उस बात पात्र अंकुश लग जाता है कि आज भी समाज में बच्चों को माँ के पेट के अंदर मरने या जन्म के बाद मारने के बारे में नहीं सोचा जाता है।