Ram Mandir UP Police Video : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार कई लोग मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं। मंदिर के बाहर रामलला को देखने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रभु राम के दर्शन के लिए सभी बेहद उत्सुक हैं और सभी इस पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे हालातों में इतनी ज्यादा भीड़ में सभी को सुरक्षित (Ram Mandir UP Police Video) और व्यवस्थित रखना बहुत जरूरी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस इस बात का बखूबी ख्याल रख रही है और अपनी जिम्मेदारी को बेहद ही बखूबी से निभाते हुए नज़र आई हैं। कई पुलिस अधिकारी और अन्य सुरक्षाकर्मी रात दिन एक कर के मंदिर पर अपनी ड्यूटी निभाते (Ram Mandir UP Police Video) नज़र आए हैं। यूपी पुलिस के साथ ही कई सुरक्षी एजेंसियां भी यह सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं कि सब कुछ सुचारू रूप से चले और हर कोई सुरक्षित रहे।
रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़
#WATCH | Around 2.5 lakh to 3 lakh devotees have taken the darshan of Ram Lalla in Ayodhya today. A similar number of devotees are awaiting darshan, and the local administration is making all the arrangements to provide continuous darshan to the devotees. The situation is under… pic.twitter.com/j6nyHvca9S
— ANI (@ANI) January 23, 2024
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिस अधिकारी (Ram Mandir UP Police Video) मंदिर में ड्यूटी पर तैनात काम कर रहे हैं। वे भीड़ को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को रामलला के शांति से दर्शन करवा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस अधिकारी वाकई थके हुए हैं और आराम करने के लिए मंदिर ((Ram Mandir UP Police Video) के जमीन पर ही बैठ गए हैं।इतना ही है कुछ पुलिस वाले तो घुटने के बल खड़े होकर जनता को दर्शन करवा रहे हैं लेकिन वे सभी अभी भी अपना काम कर रहे हैं और सभी का ख्याल रख रहे हैं।
पुलिस बखूबी निभा रही अपनी ड्यूटी
कोई भी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों से मुँह नहीं मोड़ रहा हैं। आज, ढाई से तीन लाख लोगों ने मंदिर (Ram Mandir UP Police Video) का दौरा किया और रामलला के दर्शन किए और अभी भी बहुत से लोग रामलला को देखने के लिए कतारों में इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी सभी को सुरक्षित रखने के लिए और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
रामलला के दर्शन करने का समय
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा जारी की गई डिटेल्स के मुताबिक मंदिर में रामलला (Ram Mandir UP Police Video) के दर्शन सुबह 7 बजे से लेकर 11.30 बजे तक और दोपहर दो बजे से लेकर शाम सात बजे तक होंगे। रामलला की आरती में शामिल होने के लिए वैलिड आईडी प्रूफ के साथ ही भक्तजनों को पास बनवाना पड़ेगा। सारी तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं की भारी संख्या को कंट्रोल कर पाना पुलिस के लिए भी काफी मुश्किल काम है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।