UP: 70 हजार की बाइक का कटा 2 लाख का चालान, मामला जान शख्स हुआ हैरान, लेकिन वजह कुछ और....? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP: 70 हजार की बाइक का कटा 2 लाख का चालान, मामला जान शख्स हुआ हैरान, लेकिन वजह कुछ और….?

आपको लग रहा होगा कि शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया होगा जिस वजह से उसका चलान दो

सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसी चीजे वायरल हो जाती है, जो सुनने में कभी अजीव होती है। अब हाल ही में एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आय है जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। एक शख्स जिसकी बाइक की कीमत ही 70,000 है उसका दो लाख के चालान कट गया। आपको लग रहा होगा कि शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया होगा जिस वजह से उसका चलान दो लाख का कट गया, तो जांच के बाद पता चला कि पैसे जो दो लाख बताएं जा रह है, वो असल में 20 हजार रुपए है। 
1692434689 traffice challan
मामला उत्तर प्रदेश के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस का है जहां पर ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक वाले का चालान कर दिया इस चालान की राशि दो लाख थी, जबकि बाइक की कीमत ही 70 हजार रुपए है। अब ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार शख्स को भी इस बात की जानकरी तब लगी जब वो पिछले महीने बाइक को बचने के लिए एजेंसी के पास जाता है। 
1692434697 untitled project (34)
वहां उसको जानकारी लगती है कि उसके बाइक की चालान हो चुकी है और उसकी राशि दो लाख है। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि जब शख्स दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर था, उस समय उसका चालान कटा था। आपको बता दे कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर दो पहिया वाहन चलाना मना है। 
1692434708 untitled project (35)
इसके पीछे की वजह इस एक्सप्रेस पर लगातार बढ़ते हादसे है। हालांकि इस बात को सही से जांचने पर पता चला कि चालान की राशि 20 हजार रुपये है। एक मिस्टेक की वजह से 20 हजार की चालान राशि दो लाख रुपये प्रिंट हो गयी थी। फिलहाल शख्स के कहने पर और मामले तूल पकड़ता देख ट्रैफिक पुलिस ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। 
1692434717 untitled project (36)
बताया गया कि पुलिस ने इस मामले पर कहा है कि अब इस चीज को जल्दी ही सुधार लिया जाएगा। अब ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे इस कहानी पर आपका के सोचना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।