फिर खुली यूपी रोडवेज बसों की पोल, गियर के साथ ड्राइवर ने किया ऐसा जुगाड़ देख पकड़ लेंगे माथा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर खुली यूपी रोडवेज बसों की पोल, गियर के साथ ड्राइवर ने किया ऐसा जुगाड़ देख पकड़ लेंगे माथा

सोशल मीडिया पर यूपी की रोडवेज बस के ड्राइवर का अनोखा जुगाड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक जुगाड़ू लोग देखने को मिलते रहते हैं। यूपी रोडवेज बसों के ड्राइवर भी कम जुगाड़ू नहीं होते हैं। अक्सर ही इंटरनेट पर उत्तर प्रदेश की खटारा बसों के वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिनमें ड्राइवर एक से बढ़कर एक जुगाड़ करते दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें ड्राइवर का जुगाड़ आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगा।
1686380604 up roadways
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आया ये वीडियो एक बार फिर यूपी की खस्ताहाल रोडवेज बसों की पोल खोल रही है। भले ही यूपी सरकार कई तरह के दावे करती है लेकिन उसके बाद भी आए दिन रोडवेज बसों की हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस वीडियो में बस को चलाने के लिए ड्राइवर ने जो जुगाड़ लगाया है उसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेगें।
1686380567 untitled project
वीडियो में आप देख सकते है कि रोडवेज के ड्राइवर ने बस का गियर कपड़े से बांधकर एक यात्री को पकड़ाया है। जो उसे अपनी ओर खींचकर बैठा है। ड्राइवर बस चला रहा है और इस बस में यात्री भी बैठे हुए हैं। बस में सवार एक यात्री ने ही ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भले ही लोगों को ड्राइवर का ये अनोखा जुगाड़ देखकर हंसी आ रही है।

मगर इस तरह लोगों  की जान को खतरें में डालकर बस चलाते देख इस ड्राइवर को लोग सोशल मीडिया पर बुरी तरह लताड़ भी रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा, गियर यात्री ने पकड़ रखा है, ऐसा एडवेंचर भारत में ही मिल सकता है। वायरल वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक भी किया है।
1686380842 screenshot 9
1686380851 screenshot 1
1686380857 screenshot 7
1686380862 screenshot 8
1686380867 screenshot 6
1686380883 screenshot 4
1686380889 screenshot 3
1686380898 screenshot 5
1686380904 screenshot 2
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो देखकर लोग खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए कुछ लोगों ने लिखा कि सरकार के काम का उत्तम उदाहरण। तो वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि क्या यही डबल इंजन की सरकार का विकास है। कुछ लोग वीडियो पर फनी कॉमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, यात्री स्वयं की सुरक्षा स्वयं करें। ड्राइवर का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। तो एक ने लिखा, उत्तम उदाहरण “गठबंधन की सरकार।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।