Unique wedding video: आपने सोशल मीडिया पर शादी की कई वीडियो देखी होंगी। शादी की रस्मों से लेकर डांस परफॉर्मेंस तक इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल (Unique wedding video) भी होती रही है। इसके अलावा, दुल्हा-दुल्हन की कई मजेदार वीडियो भी इंटरनेट पर देखने को मिल जाती है। जिसमें कुछ लोग हवा में शादी करते हुए नजर आते है तो वहीं कुछ लोग अस्पताल में… लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख हर कोई हैरान हो रहा है। ऐसा इसलिए क्यों कि बीच बाजार में एक शख्स ने पुतले (मैनिक्वीन) से शादी की, जिसकी वीडियो भी सामने आई है।
यहां देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो (Unique wedding video) में देखा जा सकता है कि सिर पर सेहरा बांधे और काला चश्मा लगाए इस लड़के ने अपने हाथों में दो माला रखी हुई है। जिसके बाद वो कपड़े की दुकान में जाता है और वहां खड़े पुतले के पास खड़े होकर पहले तो पुतले की गालों पर किस करता है। फिर अपने हाथों से पुतले को माला पहना देता है। वहां खड़े लोग भी उसे देखते रह जाते हैं। जिसके बाद खुद माला पहनाता है और ताली बजाने लग जाता है।
Courtesy: @gudiya.3346
वीडियो में नजर आ रहा है कि वो लड़की के पैर भी छूता है और उसे गोद में उठाकर वहां से जाने लगता है। वहां मौजूद लोग भी ये देखकर हंसने लग जाते हैं। हालांकि, वीडियो को देखकर पता लग जाता है कि इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, ताकि ये वीडियो वायरल हो सके।
वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड़िया कुशवाहा नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो (Unique wedding video) को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, कई लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई के पास कोई ऑप्शन नहीं था, इसलिए पुतले से ही शादी करनी पड़ी।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,‘ ये है टेंशन फ्री वाइफ।’ किसी अन्य यूजर ने कमेंट किया- बस यही देखना बाकी था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।