शादियों के मौसम में सोशल मीडिया पर अतरंगी शादियों के एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिल रहे हैं। दुल्हा और दुल्हन की एंट्री तो मानों आजकल शांति और आराम से हो ही नहीं सकती है। सोशल मीडिया के ट्रेंड के बाद शादियों में हर रस्म में कुछ अलग ही करना लोगों का शौक बनता जा रहा है। आजकल शादियों में लोग ऐसी-ऐसी हरकतें कर देते हैं जिसे देखकर दिमाग ही घूम जाता है।
वैसे तो आजतक आपने दुल्हे को घोड़ी और कार में बारात लाते हुए तो खूब देखा होगा। मगर आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने वाले है जिसमें दुल्हा ना तो घोड़ी पर आता है और ना ही किसी कार में। बल्कि वो अपनी दुल्हन को लेने ट्रैक्टर पर बारात लेकर आता है। इस अनोठी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राजस्थान के बाड़मेर में एक शख्स की बारात ट्रैक्टर पर निकली। इस अनोठी बारात में पूरे 51 टैक्टर पर बारात निकाली गई। ये अनोखी बारात सड़क पर करीब 1 किलोमीटर लंबी कतार में दिखाई दी, जिसमें वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। दिलचस्प बात तो ये रही कि अपनी बारात में दुल्हा खुद भी ट्रैक्टर चलाकर अपनी ससुराल जा रहा था।
दरअसल, बाड़मेर के गुडामलानी गांव के रहने वाले प्रकाश चौधरी की शादी रोली गांव की रहने वाली ममता के साथ 12 जून को हुई है। बारात को करीब 15 किलोमीटर दूर रोली गांव जाना था, बारात में शामिल होने के लिए दूल्हे के दोस्तों और रिश्तेदारों समेत 200 से ज्यादा बाराती मौजूद थे। दूल्हे के पिता ने सभी के लिए दुल्हन के गांव तक जाने के लिए 51 ट्रैक्टर का इंतजाम कर रखा था।
पूरी बारात ट्रैक्टरों पर ही सवार होकर रवाना हुई, जिसे 15 किलोमीटर दूर तक हर कोई देखता रह गया। ट्रैक्टर पर बारात लेकर जाने के अपने आइडिया को लेकर दुल्हे के पिता जेठाराम ने कहा, ट्रैक्टर धरती का बेटा कहा जाता है, मेरे पिता और दादा की बारात ऊंटों पर सवार होकर गई थी। मेरी शादी में बारात एक ट्रैक्टर पर गई थी, इसलिए मैं अपने बेटे के लिए 51 ट्रैक्टर लेकर आया हूं।
बारात दूल्हा और बाराती…सब ट्रैक्टर पर।
राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी तहसील के भेडाना गांव में आज दूल्हे सहित पूरी बारात 37 ट्रैक्टर पर निकली।
पुरानी संस्कृति को जीवित रखने की कोशिश।@RajsthanCulture @my_rajasthan @aajtak @ABPNews @Hemaram_INC @GangaSingh33 pic.twitter.com/blAeucU7bN
— Durgesh Patel (@_DurgeshPatel) July 4, 2022
उन्होंने ये भी कहा कि जब बारात दुल्हन के गांव पहुंचा तो वहां हर कोई ये देखकर दंग रह गया। वहीं, शादी में आए सभी बाराती बोले कि हम ट्रैक्टरों से खेती करते हैं तो इस पर हम बारात लेकर क्यों नहीं जा सकते? वहीं, दूल्हे प्रकाश चौधरी ने कहा कि मेरे परिवार का मुख्य पेशा खेती-किसानी है। हर कोई खेती में है और एक ट्रैक्टर किसान की पहचान माना जाता है।