आपने प्यार के कहानी सुनें होंगे जिसमें एक लड़का या लड़की एक दूसरे के प्यार मे पागल जो जाते है , लेकिन आज कल एक प्यार की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | जहां एक पाकिस्तानी महिला ने किसी आदमी से प्यार न कर के एक टेडी से प्यार किया जो कि अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है | महिला ने कहा कि, वो अपने टेडी से बेपनाह प्यार करती है | साथ ही महिला ने कहा की वो टेडी को अपना सब कुछ मानती हैं| लोग इस पाकिस्तानी महिला की वीडियो को सोशल मीडिया पर जम कर शेयर कर रहें |
वायरल हो रहे महिला ने कहा है कि उसके पति के मरने के बाद वो पिछले 10 सालों से टेडी बियर के साथ रह रही हैं | वो अपना सब कुछ टेडी को मानती है उसके लिए अब उसका पति वहीं टेडी बियर है | बीते दिनों इस पाकिस्तानी महिला ने अपनी लव लाइफ और जिंदगी के और दूसरे पहलुओं को लेकर सोशल क्लिक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की वो आखिर उस टेडी से इतना प्यार क्यू करती है |
महिला ने दवा किया कि वो टेडी उसका जीवन साथी है यह मुझे काफी पसंद है और ये मेरे साथ ही रहता है साथ ही महिला ने ये भी कहा की उसने अपनी जिंदगी के सारे अहम पल को टेडी के साथ बिताया है और उसकी हर कामयाबी के पीछे टेडी का हाथ है | उसके हर सुख-दुःख का साथी वो टेडी ही है | साथ ही वो ये भी कहती है कि टेडी की सबसे प्यारी ये है की पति रौब झड़ते है लेकिन वो सबसे अलग है | इस वीडियो मे महिला ने बताया की उसने अपने टेडी के लिए गाने भी गाये है|
इस इंटरव्यू के बाद ये पाकिस्तानी महिला आज कल खूब वायरल हो रही है इससे पहले एक और महिला वायरल हुई थी जो कह रही थी की वो कंबल के साथ रिलेशन मे है|