वायरल होने की आड़ में फिर दिखा दिल्ली में मेट्रो में अतरंगी पागलपन, डांस करती इस लड़की को आंखे फाड़ देखते रह गए अंकल जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वायरल होने की आड़ में फिर दिखा दिल्ली में मेट्रो में अतरंगी पागलपन, डांस करती इस लड़की को आंखे फाड़ देखते रह गए अंकल जी

आजकल दिल्ली मेट्रो में वायरल होने के लिए युवा क्या कुछ नहीं कर रहे हैं इसके सबूत तो

दिल्ली मेट्रो में आजकल क्या-क्या चल रहा हैं इस बात से तो सभी लोग बखूबी वखिफ हैं। आये दिन दिल्ली मेट्रो से जुडी कई तस्वीरें और वीडियोस सामने आती रहती हैं जिसे देख पूरा देश आजकल शर्मसार हो रहा हैं। ऐसे ही फिर एक बार दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो सामने आई हैं। आजकल हर कोई बस डांस वीडियो और रील बनाकर सेलिब्रिटी बन सोशल मीडिया पर छा जाना चाहते हैं, इनमे खासतौर पर आते हैं युवा। 
1686382966 347455955 976327796717697 3428602965286068999 n
इस कड़ी में इन दिनों मेट्रो लोगों की पसंदीदा जगह बन चुका है जहाँ अक्सर कुछ ना कुछ अतरंगी आप में अजीब और हैरत अंगेज भी देखने को मिल जाता है। अक्सर ही कोई न कोई वीडियो या रील बनाते नजर आ जाता हैं सिर्फ इस आड़ में की वह फेमस हो सोशल मीडिया पर छा जाये। जिसमे से सबसे ज्यादा लोग डांस वीडियो ही बनाते हैं, जो अगर किसी खूबसूरत लड़की का हो फिर तो उसका फटाफट वायरल होना तय है। लंबे समय से दिल्ली मेट्रो की एक से एक वीडियो सामने आ रही हैं जिसमें एक और कड़ी जुड़ गई जब एक लड़की झलकने वाली ड्रेस पहनकर मेट्रो में नाचने लगी।
1686382998 screenshot 7
इंस्टाग्राम अकाउंट pari_sharma2319 पर शेयर वीडियो में एक लड़की दिल्ली मेट्रो में डांस करती नजर आईं। आरपार दिखती ड्रेस पहनकर जैसे ही लड़की ने मेट्रो के भीतर लटके झटके दिखाना शुरू किया, मौजूद यात्री आंखें फाड़कर बस उसे ही ताड़ते रहे। दिल्ली मेट्रो से ऐसे तमाम अजब गजब वीडियो लगातार सामने आते रहे हैं, जिसे लेकर DMRC कई बार सख्त रवैया भी दिखा चुका है। 
दिल्ली मेट्रो में फिर दिखा लड़की का डांस वीडियो

सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में एक लड़की ब्लैक ड्रेस पहनकर दिल्ली मेट्रो में डांस करती नज़र आई। यात्रियों से भीर बोगी में जैसे ही लड़की ने पीलर पकड़कर लटके-झटके दिखाना शुरु किया। चारों ओर मौजूद लोग आंखे फाड़-फाड़कर बस उस अदाएं दिखाती लड़की को ताड़ते ही रहे। यात्रियों में मौजूद सफेद शर्ट पहने एक अंकल जी तो लड़की की मटकती कमर एक्सप्रेशन पर ऐसा लट्टू हुए कि लगाकर बस उसे देखते ही रह गए। जिस पर यूज़र्स पर खूब मज़े ले रहे हैं। 
फिर मेट्रो में डांस वीडियो वायरल
1686383027 screenshot 8
मेट्रों में डांस करती लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पिछले काफी वक्त से मेट्रो में ऐसे वीडियो बनाने और अतरंगी हरकतों का ऐसा चलन चला है जिसके मेट्रो की सवारी करने वाले के लिए परेशानी खड़ी करने लगते हैं। जो लोगों को पसंद नहीं आता। यही वजह है कि कुछ यूज़र्स ने वीडियो पर अपनी भड़ास निकाली तो वहीं कुछ लोगो को लड़की अदाएं बेहद कातिलाना लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।