आज कल हर कोई बस फेमस होना चाहता हैं उसकी आड़ में लोग सही और गलत के बीच में फर्क भी भूल जाते हैं कि वह फेमस हो रहे हैं या अपना मज़ाक बनवा रहे हैं। और इन लोगो के लिए तो मानो सोशल मीडिया एक बढ़िया जरिया बन चूका हैं जो उनके फेमस या वायरल होने में और भी मददगार बनेगा। लोग कंटेंट क्रिएशन के नाम पर ये नहीं देखते कि वो किसी के लिए असुविधा पैदा कर रहे हैं या फिर अपना मजाक बना रहे हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. जहां लोग बाढ़ से परेशान नजर आ रहे हैं, वहां इस वीडियो (Girls dancing on floor video) में लड़कियां रील बनाने के लिए बाढ़ के पानी में ही नाचती नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @trollpokhara पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पहाड़ी इलाका नजर आ रहा है जहां बाढ़ आई दिखाई दे रही है. पहाड़ों पर जब बारिश (Girls dancing in flood video) होती है तो बाढ़ से बुरा हाल हो जाता है. पानी ऊपरी इलाकों से नीचे आ जाता है. ऐसे में लैंडस्लाइड का भी खतरा बढ़ जाता है. अब सोचिए कि इस माहौल में लोगों कों अपनी सुरक्षा की कितनी चिंता होती होगी. पर वीडियो में कुछ लड़कियों को सुरक्षा और चिंता से ज्यादा रील्स बनाने की फिक्र है.
बीच रस्ते में ही डांस करने लगी ये लड़कियां
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सड़क पर पहाड़ से किसी झरने की तरह पानी गिर रहा है जिसकी वजह से पूरा रास्ता जलमग्न है. दोनों तरफ लोग खड़े हैं और बहुत से लोग तो कार और बाइक लिए हुए भी नजर आ रहे हैं. एक तरह जेसीबी मशीन रास्ते से पत्थर हटाती दिखाई दे रही है. इतने सबके बीच दो लड़कियां पानी के बीच में जाकर डांस करने लगती हैं और उनके सामने एक लड़की खड़ी होकर उनका वीडियो बनाने लगती है. वहां मौजूद लोग उन्हीं को देख रहे हैं.
वीडियो भी हो रहा हैं तेज़ी से वायरल
इस वीडियो को 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक व्यक्ति ने आजकल वायरल हो रहे एक वीडियो के तर्ज पर लिखा- “जल्दी वहां से हटो…” एक व्यक्ति ने लिखा- “मुझे लग रहा था कि दोनों लड़कियां फिसलकर गिर जाएंगी.” एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे इतने लोग वहां उन्हीं को लाइव देखने के लिए जुटे हैं. एक ने कहा कि कुछ देर में पानी उन्हें अपने साथ बहा ले जाएगा. एक व्यक्ति ने कहा कि भगवान थोड़ा दिमाग दे दे इनको.