ABCDE से चाचा ने बताया कैसे करे शादी करने वाली लड़की का पहचान?, आपके भी आएगी काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ABCDE से चाचा ने बताया कैसे करे शादी करने वाली लड़की का पहचान?, आपके भी आएगी काम

वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी। इस चित्र में बुजुर्ग व्यक्ति

जब बच्चा अपने पढ़ाई का शुरुआत करता है तो वह एबीसीडी आदि से शुरुआत करता है जहां A का मतलब होता है एप्पल B का मतलब बॉल और अन्य इसी प्रकार से सभी चीज चलती रहती है लेकिन इसका एक नाट्य रूपांतरण भी आया था जिसमें A मतलब होता है एप्पल और B का मतलब होता बड़ा एप्पल होता है  लेकिन आज की खबर में कुछ ऐसा है जिसको आप सुनने के बाद अपना पेट पकड़ के हंसने लगेंगे क्या है खबर में ABCD का मतलब आइए जानते हैं।

वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी। इस चित्र में बुजुर्ग व्यक्ति को एबीसीडीई के प्रत्येक अक्षर को जोर से बोलते हुए देखा जा सकता है। इसी तरह उन्होंने सभी अक्षरों की व्याख्या की है, जहां वो कह रहे हैं कि A फॉर एज, B फॉर ब्यूटीफुल, C फॉर कैरेक्टर, D मतलब डेकोरेशन और E का मतलब एजुकेशन और ऐसे ही उन्होंने सभी अल्फाबेट्स को एक्सप्लेन किया है। चाचा का जवाब इतना खुश करने वाला है कि आप इसे सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।


यूजर नेम @patnamemes__ अकाउंट से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को अपलोड होने के बाद से अभी तक 46,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे और अपने विचारों के साथ कमेंट्स कर रहे थे।
1677165166 jghb
एक यूजर ने कमेंट किया, ”भाई चाचा को सच में परमात्मा का बड़ा ज्ञान है.” इसलिए कहते हैं कि कुछ समय बुजुर्गों के साथ बिताना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही। इसके अलावा और भी कई लोग हैं। कमेंट कर इसका जवाब दिया है।
1677165293 ouiehfj
सोशल मीडिया पर आपको ऐसे और भी वीडियो मिल जाएंगे, जिसमे कुछ बड़े-बुजुर्ग लोग आपको ऐसे ज्ञान देते बड़े आसानी से मिल जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।