कोई रिश्तेदार पैसे ना मांगे इसके लिए अंकल ने खेली ऐसी चाल, यूजर्स बोले 'वाह अंकल वाह मोज कर दी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोई रिश्तेदार पैसे ना मांगे इसके लिए अंकल ने खेली ऐसी चाल, यूजर्स बोले ‘वाह अंकल वाह मोज कर दी’

वस पोस्ट को ट्विटर पर 24 मई को पोस्ट को किया गया था। अब यह ट्वीट किए जाने

सोशल मीडिया ऐसे पोस्ट जो आप सभी को किसी भी मूड से हँसाने का काम करते है, लेकिन इसी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट है जो सभी को कुछ नया आईडिया देते है। इंटरनेट ऐसे पोस्ट से भरा पड़ा है जो लोगों के बीच अगल-अलग प्रकार के बातों को जन्म देता है। अब सोशल मीडिया पर एक नया मामला सामने आ रहा है जो काफी ही अतरंगी है। अब आप भी खुद सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या बात है तो इसके लिए आप खबर को पढे। 
1685261172 untitled project (77)
ट्विटर यूजर @callmemahrani ने हाल ही में एक पोस्ट को शेयर किया है जो सभी का धयान अपनी तरफ खींच रहा है। ट्वीट में, उन्होंने अपने चाचा द्वारा अपने रिश्तेदारों को उनसे पैसे मांगने से रोकने के लिए अपनाई गई चाल के बारे में बताया। “मेरे अंकल ने अभी-अभी फ़ैमिली ग्रुप में एक मैसेज भेजा है जिसमें पैसे मांगे गए हैं। मैंने निजी तौर पर उन्हें बैंकिंग विवरण मांगने के लिए मैसेज किया ताकि मैं कुछ पैसे उनको भेज सकूं, लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है, वह सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि परिवार में कोई भी उनसे पैसे नहीं मांगे। .
पोस्ट पर एक नज़र डालें:

वस पोस्ट को ट्विटर पर 24 मई को पोस्ट को किया गया था। अब यह ट्वीट किए जाने के बाद से यह वायरल हो गया है और इसे 2.5 मिलियन के लगभग देखा गया है। साथ ही इस पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं। लोग आदमी की इस चाल की प्रशंसा करें में लगे है। अब ये पोस्ट वायरल हुआ तो सभी सोशल मीडिया यूजर इसपर अपनी कमेंट कर रहे है। कुछ कमेंट आप निचे देख सकते है। 
देखें कुछ कमेंट 
1685261041 = 098fy
एक यूजर लिखता है “वाह अंकल वाह मोज कर दी, इत्नी बुरात हलात में क्या आइडिया निकला है”। 
1685261066 =o i0hio
एक यूजर और लिखता है “अंकल को कहो मुझे ट्रांसफर करदे अगर इतने ही है तो”। 
1685261076 0=i 0phiovh
एक और यूजर लिखता है “तू चिल्ला चिल्ला के सब को बता दे ये स्कैम”।
1685261097 0oi=0 hovhj
एक तो लिखते है “ओह इस महान विचार के लिए धन्यवाद! 👌मुझे यह बहुत पहले करना चाहिए था, लेकिन मैं इसे जल्द ही करूँगा”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।