लखनऊ का ये कैब ड्राइवर सवारियों को देता है Musical Ride,वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लखनऊ का ये कैब ड्राइवर सवारियों को देता है Musical Ride,वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर कौन अपने किस हुनर की वजह से वायरल हो जाए इस बारे में

इन दिनों सोशल मीडिया पर कौन अपने किस हुनर की वजह से वायरल हो जाए इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक उबर कैब ड्राइवर को बेहद सुरीली आवाज में गाना गाते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में शख्स 90 के दशक की फिल्म आशिकी का गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। 
वायरल हो रहा है यह विडियो
SavePriyanshu नाम के ट्विटर यूजर ने यह विडियो ट्वीट किया। इसमें एक कैब ड्राइवर जिनका नाम विनोद है वो कुमार सानू की आवाज में गाना गा रहा है। विनोद ने नजर के सामने जिगर के पास गाना फरमाया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7.5 हजार व्यूज मिल चुके हैं। 
इस वीडियो को शेयर करने वाले SavePriyanshu ने लिखा है मैं लखनऊ में उबर ड्राइवर विनोद जी से मिला। वो एक बेहद शानदार गायक हैं। मैंने अपनी यात्रा पूरे होने के बाद उनसे गाना गाने को कहा और क्या चाहिए। प्लीज इनका यह वीडियो देखें और इन्हें मशहूर कर दें। इनका खुद का यू्ट्यूब चैनल Youtube music भी है। 
उबर ने भी किया ट्वीट

इस ट्वीट पर उबर इंडिया ने भी ट्वीट किया। उबर ने लिखा, मिस्टर विनोद हमारे एक मशहूर ड्राइवर हैं। हमें हमारे पेज पर उनकी म्यूजिकल राइड्ज के बारे में लोग बताते रहते हैं। हमें काफी खुशी है कि उनका विडियो इंटरनेट पर लोगों के सामने आया।

बता दें कि विनोद का वीडियो जब से सोशल मीडिया पर आया है तभी से इस पर जनता ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने कहा विनोद को प्रोत्साहित करना चाहिए। तो कई लोगों ने उनका कॉन्टैक्ट नंबर भी मांगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।