पत्नी ने पति के बेइंतहा प्यार से ‘ऊबकर’ मांग लिया तलाक, कहा- कभी नहीं करते झकड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी ने पति के बेइंतहा प्यार से ‘ऊबकर’ मांग लिया तलाक, कहा- कभी नहीं करते झकड़ा

जब भी पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आनी शुरु हो जाती है तो वह एक-दूसरे से अलग होने

जब भी पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आनी शुरु हो जाती है तो वह एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन यूएई से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है। दरअसल महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांगा क्योंकि वह उसके हद से ज्यादा प्यार करने पर दुखी हो गई थी।
1566729334 relationship destroyed 2
एक साल की शादी में पत्नी से पति ने एक बार भी झगड़ा या लड़ाई नहीं की। जिस पर दुखी होकर पत्नी ने ऐसा किया। वहीं पति ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि वह अच्छा पति बनना चाहता था इसलिए कभी पत्नी से शादी नहीं की। 
उदास नहीं होने दिया कभी

1566729460 divorce
इस महिला ने तलाक की अर्जी फुजैरा की शरिया कोर्ट में दी है। एक अखबार के अनुसार, पति के ज्यादा प्यार को महिला बर्दाशत नहीं कर पाई जिसके बाद उसने तलाक लेने का फैसला कर लिया। कोर्ट में महिला ने कहा, मुझ पर वह कभी भी चिल्लाते नहीं और ना ही मुझे उदास होने देते हैं। 
घुटन होने लगी ज्यादा प्यार से 

1566729554 wife and husband
कोर्ट में महिला ने कहा, मैं इतने ज्यादा प्यार से घुटन महसूस करने लगी हूं। वह कभी-कभी मेरे लिए खाना पकाते हैं और घर के काम में मेरी मदद भी करते हैं। एक साल की शादी में हमारा एक बार भी झगड़ा नहीं हुआ। 
एक झगड़े के लिए तरस गई महिला

1566729700 wife and husband 2
कोर्ट से आगे महिला ने कहा, मैं एक झगड़े के तरस रही हूं, जो मेरे रोमांटिक पति के साथ असंभव है। वह मुझे हमेशा माफ कर देता है। मैं उसके साथ बहस करना चाहती हूं। मुझे ऐसी जिंदगी नहीं चाहिए। जिसमें मेरा पति मेरी हर बात माने। 
आदर्श पति बनना चाहता था

1566729647 wife and husband 1
पति ने कहा है कि कुछ भी गलत उसने नहीं किया है। वह एक परफेक्ट पति बनना चाहता था। इतना ही नहीं पति ने कोर्ट से अपील की है कि पत्नी को वापस केस लगाने के लिए कहा जाए। पति-पत्नी को आपसी मतभेद सुलझाने के लिए कोर्ट ने कहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।