Types Of Tea : सर्दी के मौसम में जरूर पिएं भारत की ये मशहूर 9 चाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Types of Tea : सर्दी के मौसम में जरूर पिएं भारत की ये मशहूर 9 चाय

सर्दियों में गर्माहट के लिए आजमाएं भारत की ये 9 खास चाय

masala chai

मसाला चाय

मसाला चाय में अदरक, इलायची, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च जैसे मसाले मिलाए जाते हैं। यह चाय सर्दी-जुकाम में आराम देती है और शरीर को गर्म रखती है

ginger tea 2

अदरक की चाय

अदरक की चाय गले की खराश, सर्दी और खांसी के लिए बेहद फायदेमंद है। इसका तीखा और गर्म स्वाद सर्दियों में ऊर्जा देता है

turmeric tea

हल्दी चाय

हल्दी और दूध के साथ बनाई गई चाय सर्दियों में इम्यूनिटी को मजबूत करती है और शरीर को ठंड से बचाती है

lemon and honey tea

नींबू-शहद चाय

नींबू और शहद के साथ बनी चाय पाचन को बेहतर बनाती है और शरीर को डिटॉक्स करती है। यह हल्की और ताज़गी भरी होती है

Kashmiri Kahwa 4

कश्मीरी कहवा

यह पारंपरिक चाय केसर, इलायची, दालचीनी और बादाम के साथ बनाई जाती है। सर्दी में यह चाय खासतौर पर शरीर को गर्म रखने के लिए मशहूर है

green tea 5

ग्रीन टी

ग्रीन टी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाती है और सर्दी-जुकाम से बचाव करती है

Tulsi Holy Basil Tea

तुलसी चाय

तुलसी चाय सर्दियों में वायरल संक्रमण से बचने में मदद करती है। इसका स्वाद और खुशबू बहुत सुकूनदायक होती है

Darjeeling Tea

दार्जिलिंग चाय

भारत की “चाय की रानी” कहे जाने वाली यह चाय अपने हल्के और सुगंधित स्वाद के लिए जानी जाती है। सर्दियों में इसे पीना आरामदायक होता है

Lemongrass Tea

लेमनग्रास चाय

लेमनग्रास की चाय सर्दियों में शरीर को गर्म और ताजगी से भर देती है। इसका सुगंधित और हल्का स्वाद मन को प्रसन्न करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।